रायपुर। भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय (BJP State Organization Minister Pawan Sai) ने छत्तीसगढ़ कार्यालय में प्रत्याशियों की बैठक ली। उनसे बातचीत कर चुनावी हालात जाने। चुनावी भाग दौड़ के बाद ये मीटिंग जरा रिलैक्स अंदाज में थी, लेकिन मुद्दा यही था कि चुनाव (Election) का आकलन क्या कहता है? साय ने प्रत्याशियों से पूछा वोटिंग तो ठीक हुई है न?, किन गांवों में वोटिंग कम हुई?
पार्टी कार्यालय में मुलाकात के दौरान प्रत्याशियों ने स्थानीय परिस्थितियों की जानकारी भी साय को दी। बैठक बेहद अनौपचारिक थी, मगर चुनाव के बाद का टेंशन नेताओं के भीतर महसूस किया गया। साय ने जाते-जाते प्रत्याशियों से मतगणना को लेकर तैयारियां करने टीमें स्ट्रॉन्ग रूम भेजने के निर्देश दिए।
भाजपा ने जुटाई है इंटरनल रिपोर्ट
भाजपा की चुनाव समिति ने प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों से रिपोर्ट ली है। प्रदेश संगठन के अलावा केंद्रीय नेतृत्व को भी इसकी जानकारी दी गई है। रिपोर्ट को गुप्त रखा गया है, लेकिन पार्टी सूत्रों के मुताबिक 50 से 52 सीटें हासिल होने की जानकारी आंतरिक तौर पर मिली है। हालांकि इसके बाद भी 15 साल की सत्ता से 15 सीटों पर आई भाजपा कुछ भी जाहिर होने नहीं दे रही।
साव कर चुके हैं सरकार बनाने का दावा
एक ऐसी ही इंटरनल रिपोर्ट का जिक्र खुले तौर पर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष अरुण साव कर चुके हैं। 21 नवंबर को रायपुर में मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा था, ‘मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं, 90 सीटों का विश्लेषण किया है। हर तरह से फीडबैक लिया है। प्रदेश के कार्यकर्ता और विशेषज्ञों से मिला हूं। इससे पता चला है कि 3 दिसंबर को भाजपा की सरकार बनेगी। पूर्ण बहुमत भाजपा को मिला है।’
यह भी पढ़ें : Congress News : महासमुंद में भी ‘निकाले’ गए दर्जनों कार्यकर्ता