रायपुर। कांग्रेस के पूर्व विधायक के गाड़ी से गांजा (Ganja from the car of former Congress MLA) मिलने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कांग्रेस से जवाब मांगा है. उन्होंने कहा कि भाजपा जब इस पर कहती है तो कांग्रेसी कहते हैं कि भाजपा राजनीति कर रही है. लेकिन जितने भी ऐसे मामले आते हैं, उनमें कांग्रेस के लोगों का इन्वॉल्वमेंट क्यों होता है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव (BJP State President Kiran Singhdev) ने इसके साथ ही नगर पालिका संशोधन विधेयक को लेकर कांग्रेस के हाई कोर्ट जाने से सवाल पर कहा कि किसने बताया और कैसे पता चलता है कि चुनाव कब हो रहे हैं? ऑर्डिनेंस की व्यवस्था को लेकर मामले 5-7 दिन के मामले आते हैं.
उन्होंने सवाल किया कि जनता के सामने कांग्रेस इतनी आसानी से झूठ कैसे बोल लेते हैं? कांग्रेसी न्यायालयीन, चुनावी व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाते हैं, संविधान की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. लोकसभा का माहौल राहुल गांधी ने कैसे निर्मित कर दिया. कांग्रेस ने अपने उपयोग के लिए संविधान का तोड़-मोड किया.
वहीं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के दिल्ली में होने वाले इन्वेस्टर मीट में शामिल होने पर किरण सिंहदेव ने कहा कि नई उद्योग नीति बनाने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद. प्रदेश में नए उद्योग, इन्वेस्टर आएं, ऐसी परिकल्पना है. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के समय में भी बड़ा इन्वेस्टर मीट हुआ था. समग्र विकास के लिए उद्योग की बड़ी भूमिका होती है.
यह भी पढ़ें : वाह क्या खूब ‘सनी लियोन’ को महतारी वंदन! दीपक बैज बोले-कराए जांच