रायपुर: बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में निकाली जा रही ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आरोप लगाया है कि इस यात्रा के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया। भाजपा ने इस कृत्य को “अपमान, घृणा और स्तरहीनता की हदें पार करने वाला” करार दिया है।
इस मामले को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कड़ा बयान दिया है।
सीएम साय ने कहा कि, “पीएम की माताजी पर टिप्पणी करना कांग्रेस और आरजेडी की ओछी और शर्मनाक राजनीति को दर्शाता है। कांग्रेस की पुरानी सोच ओबीसी और आदिवासी समाज का अपमान करने की रही है, और इस बयान से उन्होंने फिर वही दिखाया है।”
उन्होंने आगे कहा, “पीएम मोदी 140 करोड़ भारतीयों के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। बिहार और देश की जनता यह अपमान सहन नहीं करेगी।”
कांग्रेस और आरजेडी के राजनीतिक मंच में जिस तरह से कांग्रेस और आरजेडी के द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विषय में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया वह निंदनीय है, दिन-रात बिना थके, बिना रुके कार्य करने वाले, यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को… pic.twitter.com/AGfbnW5EGf
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) August 29, 2025
डिप्टी सीएम अरुण साव ने भी इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “कांग्रेस और आरजेडी नेताओं का यह व्यवहार न केवल पीएम की मां, बल्कि देश की हर मां का अपमान है। मंच से गालियां देना और अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल घोर निंदनीय है। सत्ता की लालच में कांग्रेस और आरजेडी इतने नीचे गिर जाएंगे, यह कल्पना भी नहीं की जा सकती।”
उन्होंने कहा, “देश की जनता राहुल गांधी और आरजेडी नेताओं को कभी माफ नहीं करेगी।”
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सियासत और भी गरमा गई है, और आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर तीखी बहस देखने को मिल सकती है।