छत्तीसगढ़। बीजेपी के ‘मैं हूं मोदी के परिवार’ (I am Modi’s family) का स्लोगन सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। पीएम मोदी ने कहा है कि मेरा भारत मेरा परिवार। अब ‘मैं हूं मोदी परिवार’ पर छिड़ी है सियासत है। PM मोदी ने कहा, इंडी गठबंधन कहता है कि मोदी का परिवार नहीं है। मैंने घर छोड़ा है, देश की सेवा के लिए हैऔर अब पूरा देश ही मेरा परिवार है। इंडी गठबंधन के बयान पीएम मोदी ने निशाना साधते हुए कहा कि क्यां इंडी गठबंधन की जो परिवारवादी राजनीति करते हैं, और भ्रष्टाचार कर देश को लूटते हैं।
ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी में ‘मैं हूं मोदी का परिवार’ पर सियासी जंग छिड़ गई है। जहां छत्तीसगढ़ बीजेपी के नेता अपने-अपने एक्स हैंडल पर मैं हूं मोदी का परिवार को पोस्ट कर रहे हैं। इसकी ट्रेंडिंग भी जबरदस्त हो रही है। इससे कांग्रेस में खलबली मची है। जिसे देखते हुए अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने भी अपने एक्स हैंडल पर मैं हूं मोदी का परिवार के स्लोगन पर पोस्टर वार छेड़ दिया है।
2014 – “चायवाला”🔥 BJP – 282
2019 – “चौकीदार चोर” 🔥 BJP – 303
2024 – “मोदी परिवार” 🔥 BJP _____??
आप अपने अनुमान कमेंट करके बताएँ 🔥🔥🔥 pic.twitter.com/bQy7CcsPkB
— Saurabh Singh (@saurabhsinghcg) March 5, 2024
आज पूरा देश एक सुर में कह रहा है-मैं हूँ मोदी का परिवार । pic.twitter.com/iRu9ldQvgC
— OP Choudhary(मोदी का परिवार) (@OPChoudhary_Ind) March 5, 2024
पूरा देश एक सुर में कह रहा है, मैं हूँ मोदी का परिवार…#ModiKaParivar pic.twitter.com/2j5gcbkZxj
— BJP Himachal Pradesh (@BJP4Himachal) March 4, 2024
पूरा देश एक सुर में कह रहा है, मैं हूँ मोदी का परिवार…#ModiKaParivar pic.twitter.com/2j5gcbkZxj
— BJP Himachal Pradesh (@BJP4Himachal) March 4, 2024
परिवार के मुखिया देश का बढ़िया ख्याल रख रहे हैं। pic.twitter.com/eltIKCKS4Z
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) March 5, 2024
यह भी पढ़ें : X Story : ‘राहुल गांधी-TS सिंहदेव’ ने इलेक्टोरेल बांड के बहाने ‘PM मोदी’ पर साधा निशाना!
यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव : CG-कांग्रेस में ‘प्रत्याशियों’ की घोषणा जल्द! 7 सीटों पर संभावित नाम चर्चा में
यह भी पढ़ें : ‘रामकाज किन्हें बिनु मोहि कहां विश्राम’, श्रीरामलला दर्शन योजना के ‘पहले जत्थे’ को CM विष्णुदेव ने किया रवाना