रायपुर। छत्तीसगढ़ चुनावी घमासान के बीच वाकयुद्ध छिड़ा हुआ है। पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Former Union Minister Ravi Shankar Prasad) दौरे पर हैं। वे सूरजपुर और दुर्ग (Surajpur and Durg) जिले के दौरे पर रवाना से पहले पत्रकारों से बातचीत की। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा ईडी-आईटी को कुत्ते’बिल्ली से तुलना करने पर रविशंकर ने हमला बोला है। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ से एक भावनात्मक लगाव है। मैंने पहले भी कहा था, मैं यहां प्रभारी रहा हूं। यहां के कार्यकर्ताओं को, माहौल को और आपको भी जनता हूं। यहां पर मुझे अच्छा लगता है, जा रहा हूं प्रचार करने, पूरा विश्वास है। हर दिन जो स्थिति बदल रही है हम निर्णायक जीत की ओर बढ़ रहे हैं। हमारे निर्णायक जीतेंगे।
वहीं प्रियंका गांधी को चुनाव आयोग द्वारा कारण बताओ नोटिस दिए जाने को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, चुनाव आयोग ने कहा है, मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। लेकिन शिष्टाचार का पालन करना चाहिए, प्रियंका गांधी जिस जगह पर हैं उनकी अपनी क्षमता कितनी है इस पर चर्चा होनी चाहिए। कहा कि वह इसलिए यहाँ है क्योकि वह प्रधानमंत्री की पुत्री, एक प्रधानमंत्री की पोती हैं। इतने प्रधानमंत्री को देखा है, उन्होंने देश के प्रधानमंत्री के प्रति कैसे सम्मान से बात करें। आलोचना भी होनी चाहिए, लेकिन उसकी भी मर्यादा होनी चाहिए। लिफाफा बाजी की राजनीति अब खत्म हो गई है।
यह भी पढ़ें : CG-Assembly Elections : कांग्रेस ने MLA ‘अनूप नाग’ को पार्टी से निकला!