रायपुर। छत्तीसगढ़ की सियासत (Politics of chhattisgarh) में अचानक निकाय और पंचायत चुनाव के दरिम्यान छत्तीसगढ़ के रामायण के एक विडियो ने इंट्री मारी है। जिसे लेकर भाजपा और कांग्रेस में आरोप प्रत्यारोप छिड़ा हुआ है। ऐसे में भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने भाजपा पर आरोप जड़ा है। जिस पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मीडिया सलाहकार पंकज झा (Pankaj Jha, media advisor to Chief Minister Vishnudev Sai) ने अपने एक्स हैंडल पर पलटवार करते हुए लिखा है कि जैसा आपका और आपकी पार्टी का रिकॉर्ड रहा है श्रीमान, वैसे में कोई बड़ी बात नहीं कि सुर्खियां बटोरने के लिए खुद ही बनवाया हो और उसका खुद ही विरोध कर हमेशा की तरह नॉन इशू को इशू बनाने में लगे हों।
अगर ऐसा नहीं है, तो आम जनता अपनी तरह से आजकल रचनात्मक अभिव्यक्ति करती है सोश्यल मीडिया पर, इसमें अनावश्यक रूप से किसी ‘टीम’ पर प्रहार करना आपकी विवशता दिखाता है। अगर यह आपकी टीम ने नहीं किया है, तो ऐसी क्रियेटिविटी को अपने विरुद्ध प्राकृतिक न्याय मानकर कृपया सहन कीजिये। भांचा राम आपको सहिष्णु बनायें। @INCChhattisgarh के तमाम अपराधों को अगर क्षमा भी कर दिया जाय, तो जिस तरह की हरकत आपकी टीम ने अटलजी की स्मृति को बदनाम कर किया था, जिस तरह राज्य निर्माता भारत रत्न का अपमान किया था आपलोगों ने, जिस तरह एक राजनीतिक अभियान के तहत गावों से एकत्र मिट्टी को आपने सत्ता के अहंकार में अटलजी की अस्थि के रूप में दुष्प्रचारित करने की कोशिश की थी, उसके आगे तो ऐसे लाखों वीडियो कम होंगे। अगर यह आपकी टीम का काम नहीं है, तो इसे जनता की ऑर्गेनिक अभिव्यक्ति मानते हुए स्वीकार कीजिए।
अगर तुलना करनी हो, प्रेरणा लेना हो तो अपने आराध्य श्रीराम से ही लेंगे न, रावण से थोड़े ही लेंगे? भारतीय मनीषा यह कहता है कि हम सबके भीतर श्रीराम और रावण, सतो गुण और तमों गुण के रूप में विद्यमान होते हैं। यह हम पर, हमारे कर्मों पर निर्भर करता है कि हम क्या होना चाहते हैं, किनसे प्रेरणा लेना चाहते हैं। भगवान श्रीराम के लिये अनर्गल और अनुचित शब्दों का उपयोग करने वाले संस्कार से यह भाव समझना कठिन है।
जिस पार्टी और इण्डी गठबंधन के नेतागण, परिजन भगवान श्रीराम को अपमानित करते हों, उनके लिए अशोभनीय शब्द उच्चारित करते हों, उनके होने का प्रमाण मांगते हों, सनातन की तुलना घृणित बीमारियों से करते हों, उस समूह के लोगों द्वारा विवशता में ही सही, भांचा श्रीराम का नाम लेना सुखकर है, बशर्ते वह ‘कालनेमि भावना’ से नहीं लिया जा रहा हो।
जल में, थल में, खड्ग खम्ब में सबमें व्यापित हैं श्रीराम। आपको श्रीराम महोत्सव की, श्रीअवध में वैभव के संग रामलला के विराजमान होने वाले पुण्य दिवस की शुभकामना। जय सियाराम।
नोट : इस वीडियो से किसी कथित पीआर टीम का लेना-देना नहीं है। भावना आहत हुई हो तो आप न्यायिक उपचार का सहारा ले सकते हैं। इस सरकार का दरवाजा हर प्रार्थी के लिए सदा खुला हुआ है। जय सियाराम। 🙏
जैसा आपका और आपकी पार्टी का रिकॉर्ड रहा है श्रीमान, वैसे में कोई बड़ी बात नहीं कि सुर्खियां बटोरने के लिए खुद ही बनवाया हो और उसका खुद ही विरोध कर हमेशा की तरह नॉन इशू को इशू बनाने में लगे हों।
अगर ऐसा नहीं है, तो आम जनता अपनी तरह से आजकल रचनात्मक अभिव्यक्ति करती है सोश्यल… https://t.co/2xoDnxsqiw
— पंकज कुमार झा (@pankaj_media) January 11, 2025
सूचना:
माननीय विष्णुदेव साय जी ने अपनी PR टीम के माध्यम से स्वयं को “प्रभु राम” घोषित कर दिया है.
इतना ही नहीं प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं और महिला नेताओं को राक्षस प्रदर्शित किया है.
मुख्यमंत्री जी! आप कुछ भी हो सकते हैं आप भगवान नहीं हो सकते.
हमारे भांचा राम से अपनी तुलना करके… pic.twitter.com/pHpnRQjRN8
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 11, 2025
https://x.com/i/status/1877933739973693829