छत्तीसगढ़। जब एक युवक ने भेंट मुलाकात में CM से कहासुनी कर ली। वह सीधे मुख्यमंत्री भूपेश (Bhupesh) पर आरोप लगाने लगा। कहने लगा कि आपने आरक्षण पर गलत कहा है। जिस पर मुख्यमंत्री ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रूका। अब इसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके जवाब में (Congress) कांग्रेस ने कहा कि ये BJP की साजिश है। जबकि भेंट मुलाकात में लोगों को खुद की या क्षेत्र की समस्या को बताना होता है। लेकिन युवक माइक पकड़ते ही ठीक इसके उलट ही सवाल पूछने लगा। कहने लगा आपने से जो 76 प्रतिशत आरक्षण किया है, वह गलत है। आप वैकेंसी ज्यादा निकाल दो, आप चुनाव जीत जाएंगे।
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री ने युवक को कहा कि कभी तुम्हारे पिता या चाचा ने इस तरह माइक लेकर बात की है? मुझ पर लगाए आरोप वापस लो.
युवक ने जवाब दिया-आरोप तो लगा सकता हूँ. आप भी रमन सिंह पर, मोदी पर लगाते हैं सर !
यह दिलचस्प संवाद चर्चा में है. pic.twitter.com/CirLq4BfcN
— Alok Putul (@thealokputul) December 29, 2022
बहरहाल, इस विडियो को देखने बाद कांग्रेस इसकी निंद कर रही है। वहीं बीजेपी ने अपने ट्विटर एकाउंट पर विडियो पोस्ट कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर वार किया है। जहां बीजेपी ने लिखा है कि चंद दिनों की सत्ता के घमंड की पराकाष्ठा जब एक युवा ने सच का सामना कराया तो बेहूदा बदतमीज मुख्यमंत्री की भाषा बदल गई। क्या तुम्हारे बाप ने कभी मुख्यमंत्री से बात किया है।
मुख्यमंत्री का कार्यक्रम भेंट मुलाकात नहीं "हेट मुलाकात" है।
जनता के सवालों के जवाब देना मुख्यमंत्री की नैतिक और संवैधानिक जिम्मेदारी है लेकिन मुख्यमंत्री जनता को धमका रहे हैं।
– श्री @ArunSao3 जी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा छत्तीसगढ़ pic.twitter.com/zs6vkL4gj0
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) December 29, 2022
और ये छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान की बात करतें हैं, अत्यंत शर्मनाक। विडियो में छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री ने युवक को कहा कि कभी तुम्हारे पिता या चाचा ने इस तरह माइक लेकर बात की है? मुझ पर लगाए आरोप वापस लो। युवक ने जवाब दिया-आरोप तो लगा सकता हूँ. आप भी रमन सिंह पर, मोदी पर लगाते हैं सर। ये पता नहीं चल सका है कि ये विडियो कहां का है।