छत्तीसगढ़। बिरनपुर में हुई हिंसा में मृत भुवनेश्वर साहू (dead bhuvaneshwar sahu) के मुआवजे पर बीजेपी ने सवाल उठाया है। उधर, यूपी के लखीमपुर खीरी में 50 लाख मुआवजा देने की मांग भूपेश ने की है। आज साहू समाज संघ के पधारिकारियों ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और मंत्री रविन्द्र चौबे जी के साथ मुलाकात की। जहां भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर पर जानकारी दी, भुनेश्वर साहू के परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 10 लाख रुपए मुआवजा देने का निर्णय लिया गया है।
फिर क्या, भाजपा (B J P) ने अपने ट्विटर पर लिखा, अंतरराष्ट्रीय मुख्यमंत्री जी का एक और कारनामा।लखीमपुर खीरी में 50-50 लाख का चंदा और छत्तीसगढ़ के बिरनपुर में जिहादियों द्वारा बर्बरता से हिंदू युवक भुनेश्वर साहू की हत्या के लिए मात्र 10 लाख मुआवजा। @bhupeshbaghel जी, आप छत्तीसगढ़ के ही मुख्यमंत्री हैं ना?।
अंतरराष्ट्रीय मुख्यमंत्री जी का एक और कारनामा!
लखीमपुर खीरी में 50-50 लाख का चंदा और छत्तीसगढ़ के बिरनपुर में जिहादियों द्वारा बर्बरता से हिंदू युवक भुनेश्वर साहू की हत्या के लिए मात्र 10 लाख मुआवजा!@bhupeshbaghel जी, आप छत्तीसगढ़ के ही मुख्यमंत्री हैं ना?#भूपेश_का_जिहादगढ़ pic.twitter.com/AJq4gDvCRP
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) April 11, 2023