7 जुलाई को PM मोदी का संभावित दौरा! BJP की प्लानिंग तैयार

By : madhukar dubey, Last Updated : July 1, 2023 | 3:02 pm

छत्तीसगढ़। 7 जुलाई को पीएम मोदी के संभावित दौरे (Possible visit of PM Modi on July 7) को लेकर बीजेपी में बैठक शुरू हो गई है। पार्टी के सूत्रों के मुताबिक रायपुर के साइंस काॅलेज (Science College of Raipur) के मैदान में वे आम सभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए आज बीजेपी के पदाधिकारियों की बैठक कुशाभाऊ ठाकरे कार्यालय में शुरू है। इसकी अध्यक्षता बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर कर रहे हैं। इसमें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मंत्री राजेश मूणत सहित अन्य बड़े पार्टी के नेतागण मौजूद रहे है।

इस बैठक में पूरा फोकस है कि उनके दौरे को लेकर क्या-क्या तैयारी की जानी चाहिए। उसके लिए राजधानी का साइंस कालेज के अलावा कौन सी जगह मुफीद रहेगी। विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी का पूरा फोकस लोकसभा के पूर्व विधानसभा चुनाव है। क्योंकि विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद पार्टी को लोकसभा में चुनावी माहौल बनाने में मदद मिलेगी।

इसके लिए बीजेपी के कई शीर्ष नेताओं के दौरे छत्तीसगढ़ में हुए हैं। इसमें कल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जनसभा को संबोधित किया था। इसके पूर्व गृह मंत्री अमित शाह भी आए थे। इसके आलावा आज कांकेर में जनसभा को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संबोधित करने वाले हैं। बता दें, इस बैठक को करने के बाद सभी राजनाथ सिंह के कार्यक्रम में रवाना होने से पूर्व उनका एयरपोर्ट पर स्वागत किया। बताया जा रहा है कि जगह के चयन और मोदी के दौरे की तैयारियों के बारे में नेता राजनाथ सिंह से भी चर्चा करेंगे।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे! समझें इनके दौरे के सियासी मायने