President Award:: छत्तीसगढ़ के 7 शहरों को स्वच्छता के लिए राष्ट्रपति अवॉर्ड, डिप्टी सीएम साव ने राष्ट्रपति से लिया ट्रॉफी

By : hashtagu, Last Updated : July 17, 2025 | 2:34 pm

President Award: छत्तीसगढ़ के सात नगरीय निकायों को स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में उपमुख्यमंत्री अरुण साव 9Arun Sao) ने प्राप्त किया।

इस अवसर पर, नगर पंचायत बिल्हा को 20,000 से कम आबादी वाले शहरों में देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया। वहीं, बिलासपुर को 3 लाख से 10 लाख जनसंख्या वाले शहरों में देश का दूसरा सबसे स्वच्छ शहर माना गया। कुम्हारी को 20,000 से 50,000 की आबादी वाले शहरों में देश का तीसरा सबसे स्वच्छ शहर बनने का सम्मान मिला।

समारोह में केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल और केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू भी मौजूद थे।

इस पुरस्कार से छत्तीसगढ़ के इन शहरों की स्वच्छता में लगातार हो रही प्रगति और शासन की प्रयासों को साकार रूप में पहचान मिली है।