PS इंटरव्यू पर ‘अंजय चंद्राकर’ ने भूपेश से पूछे सवाल! 41 हजार पदों पर कब तक होगी भर्ती…VIDEO

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकार (Former Minister Ajay Chandrakar) ने मुख्यमंत्री भूपेश द्वारा पीएससी के इंटरव्यू (PSC Interview) के नंबर कम करने की

  • Written By:
  • Updated On - August 3, 2023 / 04:58 PM IST

रायपुर। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकार (Former Minister Ajay Chandrakar) ने मुख्यमंत्री भूपेश द्वारा पीएससी के इंटरव्यू (PSC Interview) के नंबर कम करने की घोषणा पर सियासी हमला बोला है। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री जी अब पीएससी के परीक्षा नियंत्रक बन गए हैं। पीएससी घोटाले के बाद, व्यापंम के घोटाले के बाद अब उन्होंने युवाओं को ठगने का एक नया सिस्टम जारी किया है। इस पीएएसी जैसी संवैधानिक संस्था के नियम अभी बदले नहीं है। नियम कब बदले जाएंगे, यह कोई नहीं जानता। ये सिर्फ और सिर्फ भूपेश बघेल जी जानते हैं। परीक्षा नियंत्रक महोदय जानते हैं, उन्होंने कहा कि इंटरव्यू में नंबर कम हाे जाएंगे। उसके बाद कहा, अलग-अलग वर्ग की अलग सूची जारी होगी। प्रावीण्य सूची अलग-अलग जारी होगी।

कहा, मैं माननीय भूपेश बघेल जी से पूछना चाहता हूं कि 41 हजार पदों में जो आपने भर्ती निकाली है। वो कौन-कौन से विभाग के हैं। अौर क्या-क्या उसकी प्रक्रिया है। कब तक उसे भर देंगे। यह कार्रवाई और नियुक्ति आदेश में कब तक उनको मिल जाएगा। ये थोड़ा आप स्पष्ट करने का कष्ट करें। क्योंकि चुनाव सामने हैं अौर चुनाव के समय ठीक है कि आचार संहिता नहीं लगी है। लेकिन अभी युवाओं के सपनों को तोड़ने का काम कर रहे हैं। जितनी आपने भर्ती करवाई है, वो सब के सब संदेह के दायरे में हैं। आपको जनता माफ नहीं करेगी। आपको छत्तीसगढ़ के नौजवान माफ नहीं करेंगे। आपने छत्तीसगढ़ के नौजवानों के सपनों को तोड़ा है।

यह भी पढ़ें : पूर्व CM डॉ. रमन सिंह एम्स में भर्ती!