राधिका खेड़ा का भूपेश बघेल पर हमला

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने कथित तौर पर छत्तीसगढ़ में हुए दुर्व्यवहार को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर बड़ा हमला

  • Written By:
  • Updated On - May 2, 2024 / 12:41 PM IST

रायपुर, 2 मई (आईएएनएस)। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा (Congress national spokesperson Radhika Kheda) ने कथित तौर पर छत्तीसगढ़ में हुए दुर्व्यवहार को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Former Chief Minister Bhupesh Baghel) पर बड़ा हमला बोला है। राधिका खेड़ा ने एक्स पर लिखा है कि सुशील  को लेकर काका का मोह, एक लड़की की इज्जत से बढ़कर है, लेकिन लड़की हूं लड़ रही हूं। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी के ननिहाल में दीदी (प्रियंका गांधी) का स्वागत है।

  • बीते रोज सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कथित तौर पर राधिका खेड़ा फोन पर किसी से बात कर रही थी और अपने साथ अभद्र व्यवहार किए जाने का आरोप लगाते हुए कह रही थी कि अपने 40 साल की लाइफ में ऐसा नहीं हुआ। मेरी इंसल्ट हुई है। मेरे ऊपर चिल्लाया गया है। मैं पार्टी से भी इस्तीफा दे रही हूं।

यह वीडियो रायपुर के कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन का बताया जा रहा है। इतना ही नहीं, पिछले दो दिनों में उन्होंने जो एक्स पर लिखा है, उसके मुताबिक पार्टी के अंदर सब ठीक-ठाक नहीं चल रहा है।

उन्होंने एक्स पर लिखा था, “कौशल्या माता के मायके में बेटी सुरक्षित नहीं, पुरुषवादी मानसिकता से ग्रसित लोग आज भी बेटियों को पैरों तले कुचलना चाह रहे हैं। करूंगी खुलासा।” एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, “नारी तू अबला नहीं, स्वयं शक्ति पहचान। अपने हक को लड़, तब होगा उत्थान।”

उन्होंने आगे लिखा, “क्यों नारी लाचार है, लुटती क्यों है लाज। क्या पुरुषत्व विहीन ही हुई धरा ये आज।” कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने एक्स पर अपना दर्द उस वक्त साझा किया है जब छत्तीसगढ़ के प्रवास पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आ रही हैं।