डेस्क। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने देश में अब मोदी काल में बढ़े महंगाई पर वार किया है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की जनता से कोई मतलब नहीं हैं। उन्हें तो मतलब था, अडानी के कोष को बढ़ाने पर ही जोर था। आज राहुल गांधी मोदी-अडानी (Modi-Adani) के संबंधों को लेकर मोदी सरकार को घेरा है। मोदी सरनेम पर टिप्पणी करने पर उनकी संसद से सदस्यता एक साजिश का हिस्सा था।
राहुल गांधी बार-बार मोदी-अडानी के संबंधों पर वार कर रहे थे। ऐसे में इस बात को संसद में नहीं उठने देने के लिए राहुल गांधी के खिलाफ पूरा कुचक्र रखा गया। कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा से डरी हुई है। क्योंकि उसे डर है कि मोदी-अडानी के संबंधों के बारे में अगर खुलासा हो गया तो देश बीजेपी को नाकार देगी। कांग्रेस आरोप है कि बीजेपी कांग्रेस को डराने के लिए ईडी को हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है। लेकिन कांग्रेस इन सबसे डरने वाली नहीं है। इन सबके बीच अब राहुल गांधी ने महंगाई का मुद्दा उठाया है। उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा, महंगाई कम होगी भी कैसे, जनता का दर्द दिखेगा भी कैसे!, सरकार का पूरा ध्यान अडानी की आमदनी बढ़ाने और उसे जांच से बचाने पर जो है।
महंगाई कम होगी भी कैसे,
जनता का दर्द दिखेगा भी कैसे!सरकार का पूरा ध्यान अडानी की आमदनी बढ़ाने और उसे जांच से बचाने पर जो है। pic.twitter.com/wUhnwzulN2
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 8, 2023