युवा मन में ‘राहुल’ की जादूगरी, एक झलक पाने की ‘बेताबी’!, भूपेश भी पीछे नहीं, देखें VIDEO

कांग्रेस के 85वां राष्ट्रीय अधिवेशन (national convention) में जब दोपहर बाद सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पहुंचे तो पलकें थम सी गईं।

  • Written By:
  • Updated On - February 24, 2023 / 09:47 PM IST

छत्तीसगढ़। कांग्रेस के 85वां राष्ट्रीय अधिवेशन (national convention) में जब दोपहर बाद सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पहुंचे तो पलकें थम सी गईं। उनकी एक झलक पाने के लिए कार्यकर्ता बेताब दिखे। सोनिया और राहुल को देखते ही जैसे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में असीम ऊर्जा का संचार हो गया। घंटों इंतजार की थकान उनमें छू मंतर हो गई। फिर क्या था, हर ओर राहुल गांधी जिंदाबाद, सोनिया गांधी जिंदाबाद सहित अन्य जोशिले नारेबाजी हुई। वहीं छत्तीसगढ़ की लोक पारंपरिक नृत्य के झंकार। मादर की थाप पर नाचते कलाकार और उन वाद्य यंत्रों की अनुगूंज। पूरा महाधिवेशन का माहौल एक उत्सव में तब्दील नजर आया।

भले ही यहां सियासी मंथन होगा। लेकिन ये पल कांग्रेसियों के लिए ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ के लिए एक यादगार होगा। 1960 के बाद अविभाजित मध्यप्रदेश में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ था। इस लिहाज से छत्तीसगढ़ में पहली बार कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन होने जा रहा है। जहां तैयारियों को भूपेश बघेल ने पूरी शिद्दत के साथ अंजाम दिया है।

ये दीगर बात है कि कांग्रेस के अन्य बड़े नेताओं में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा को नाकारा नहीं जा सकता है। क्योंकि वे भी भूपेश के साथ मिलकर दिनरात एक कर महाधिवेशन के लिए मुक्कमल इंतजाम कराने में लगीं थीं और कामयाब रहीं। हां, ये भी छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लिए आज ऐतिहासिक पल है। इसमें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम भी दिनरात तैयारियों को चुस्त दुरुस्त कराने में लगे हुए थे। खैर, अब यहां जुटे 15 हजार पदाधिकारी एक साथ वैचारिक मंथन के सागर से भारतीय राजनीति की एक नई धारा निकालेंगे।

राहुल गांधी का अंदाज भी बिंदास दिखा, युवा हुए फैन

राहुल गांधी आज अपने टी शर्ट के ही लुक में नजर आए। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जिस लुक में थे, उसी लुक में दिखे। जब भूपेश बघेल और कांग्रेस के बड़े नेता उनका स्वागत कर रहे थे। बड़े ही बिंदास अंदाज में पैंट में हाथ डाले थे। कहने का मतलब एक युवा जैसे ही उनकी स्टाइल लगी। इसे वहां मौजूद युवाओं ने काफी पसंद किया। युवा कार्यकर्ताओं में राहुल के प्रति दीवानगी सिर चढ़कर बोल रही थी। कोई फोटो शूट के फिराक में था, कोई उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश। बहरहाल, सुरक्षा के चलते संभव नहीं हो पाया। लेकिन युवा कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह दिखा।

पूरे अधिवेशन क्षेत्र में 2 लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं की उमड़ी भीड़

नवा रायपुर से लेकर महाधिवेशन क्षेत्र में आज करीब 2 लाख से अधिक कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ थी। ऐसे में महाधिवेशन स्थल के आसपास पूरा मेला जैसा माहौल था। छत्तीसगढ़ के लगभग सभी विधानसभा से कार्यकर्ताओं ने आज अपनी मौजूदगी का अहसास भी कराया। साथ ही अपने राहुल गांधी और सोनिया गांधी की झलक पाने के लिए बेचैन रहे। सुरक्षा में लगे जवान इन्हें संभालने में जुटे रहे।

आने वाले अतिथियों पर फूलों की बारिश

राहुल और सोनिया गांधी का जिधर से काफिला गुजरा वहां कार्यकर्ताओं ने फूलों की बारिश भी की। इसके साथ ही महाधिवेशन में आने वाले अन्य अतिथियों का स्वागत भी बड़ी आत्मीयता से किया गया। उन पर भी फूल बरसाए गए। कार्यकर्ताओं में गजब को जोश और उमंग दिखा। जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए थे।

भूपेश ने आने वाले पदाधिकारियों को भेंट की माला

भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की पहचान और संस्कृति की परिचायक आदिवासी समुदाय की प्रचलित मालाएं भेंट की। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है आज स्वागत का दिन है। भूपेश बघेल की आत्मीयता से सभी कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं ने प्रशंसा व्यक्त की।