रायपुर दक्षिण विस उप चुनाव : प्रत्याशी घोषणा में क्यों ‘पिछड़ी’ कांग्रेस, इन दो नामों पर संस्पेंस

By : hashtagu, Last Updated : October 20, 2024 | 12:02 am

आज या कल तक कांग्रेस प्रत्याशी का नाम कर सकती है फाइनल

रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के उप चुनाव (By-election of Raipur South Assembly seat) के लिए भाजपा ने अपने पूर्व सांसद सुनील सोनी के नाम को फाइनल तो कर दिया है। लेकिन अभी तक कांग्रेस अपने प्रत्याशी (Congress its candidate) के नाम फाइनल नहीं कर सकी है। हो सकता है कि भाजपा का टिकट फाइनल होने के बाद कांग्रेस भी रविवार या सोमवार को अपने प्रत्याशी का नाम फाइनल कर सकती है। कांग्रेस के टिकट फाइनल होने के पीछे अभी तक दो तर्क दिए जा रहे हैं। एक यह है कि कांग्रेस की ओर से दावेदारों में पूर्व महापौर प्रमोद दुबे ने नामांकन पत्र खरीद लिए हैं, ऐसे में हो सकता है कि कांग्रेस के अंदर अन्य भी जो दावेदार हैं, उनको समझाने या साधने की कोशिश हो रही हो। दूसरा यह भी है कि कांग्रेस यह देख रही थी भाजपा किसको टिकट देती है, उसकी क्षमता को देखकर टिकट दिया जाए। लेकिन बृजमोहन अग्रवाल के खास और पूर्व में उनके चुनाव संचालक की भूमिका निभाने वाले सुनील सोनी को टिकट दिए जाने से अब कांग्रेस में टिकट में पासा पलट सकता है। लेकिन अंदरूनी पार्टी में अधिकांश कार्यकर्ता प्रमोद दुबे के नाम पर सहमति जता रहे हैं।

बता दें, कि प्रमोद दुबे रायपुर से कई बार महापौर चुने गए हैं। इसके साथ ही प्रमोद दुबे रायपुर से सांसद का चुनाव भी लड़ चुके हैं। ऐसे में भले प्रमोद दुबे के लिए बृजमोहन मोहन के किले में घुसकर सुनील सोनी को हराना नामुमकिन दिख रहा हो। लेकिन इतना तो तय है कि प्रमोद दुबे सुनील सोनी को कड़ी टक्कर देत सकते हैं। वैसे दूसरी ओर कन्हैया अग्रवाल का भी नाम है, 2018 के विधानसभा चुनाव में बृजमोहन अग्रवाल के जीत की मार्जिन को काफी कम करते हुए वे लगभग 18 हजार वोटों से हारे थे। इसके चलते उनकी भी दावेदारी मजबूत है। लेकिन इतना तो तय है कि कांग्रेस भी इन दो नामों पर ही दांव लगाएगी, ये दीगर है कि इनके अलावा किसी अन्य को टिकट मिल जाए।

यह भी पढ़ें :रायपुर दक्षिण सीट से भाजपा ने दिया सुनील सोनी को टिकट, जानिए कैसे बना स्मीकरण

यह भी पढ़ें : मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा : नई उम्मीदों की उड़ान, कल मोदी करेंगे शुभारंभ