राजिम | छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) ने धर्म नगरी राजिम के त्रिवेणी संगम में आयोजित भक्तिन माता राजिम जयंती महोत्सव 2026 में शामिल होकर पूजा-अर्चना की और समाज को आगे बढ़ने का संदेश दिया। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम मंगलवार को हुआ, जिसमें उन्होंने समाज के लोगों का स्वागत स्वीकार किया और भगवान श्री राजीव लोचन तथा भक्तिन माता राजिम की पूजा कर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों और पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को गजमाला पहनाकर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि साहू समाज छत्तीसगढ़ का एक प्रगतिशील और शिक्षित समाज है और सभी को राजिम भक्तिन माता एवं माता कर्मा के बताए संदेशों का अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने बताया कि इसी पुण्य अवसर पर सिरकट्टी आश्रम में 9 करोड़ रुपए लागत से भव्य श्रीराम जानकी मंदिर में धर्मध्वजा स्थापना की गई, और यह आयोजन अयोध्या धाम में धर्मध्वजा स्थापना की तरह ही वैभवशाली है। उन्होंने कहा कि साहू समाज इतिहास, संस्कृति और परंपरा में समृद्ध रहा है और राज्य और समाज के विकास में इसका योगदान महत्वपूर्ण है।
सीएम साय ने नक्सलवाद को समाप्त करने की दिशा में भी सरकार के प्रयासों का उल्लेख किया और कहा कि बस्तर को 31 मार्च तक नक्सल मुक्त करने का संकल्प लिया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य में आज तक लगभग 400 गांव आबाद किए गए हैं और समस्याओं को दूर किया जा रहा है। उन्होंने साथ ही सभी सामाजिक आयोजनों के लिए सरकार का समर्थन जारी रहने का भरोसा दिलाया और प्रदेशवासियों को राजिम माता भक्तिन जयंती की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री अरूण साव, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, विधानसभा प्रतिपक्ष नेता डॉ. चरणदास महंत, राजिम विधायक रोहित साहू सहित कई जनप्रतिनिधि, समाज के प्रमुख लोगों और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। विधायक रोहित साहू ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और राजिम को नगर पालिका का दर्जा मिलने तथा भक्तिन माता की प्रतिमा निर्माण के लिए पांच करोड़ रुपये की घोषणा का उल्लेख किया।