रायपुर/राजनांदगांव। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के निर्देश पर गृह मंत्री विजय शर्मा (Home Minister Vijay Sharma) ने राजनांदगांव पुलिस भर्ती प्रक्रिया रद्द की है। इस भर्ती को लेकर तमाम विवाद पैदा हो गए थे, जिसे देखते हुए विष्णुदेव साय सरकार ने भर्ती प्रक्रिया को रद्द करने का निर्णय लिया है। वैसे सरकार अब इस मामले में निष्पक्ष जांच करने में जुट गई है। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का कहना है कि इस ममाले में किसी के साथ कोई अन्याय नहीं हो पाएगा। इसकी कड़ी जांच कराई जाएगा और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। युवाओं और अभ्यर्थियों का हित सरकार के लिए प्रथम है, इसमें किसी भी प्रकार का पक्षपात नहीं होने दिया जाएगा।
राजनांदगांव जिले में चल रहे पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी के मामले में पुलिस ने एक और कार्रवाई की है, जिसमें एक महिला अभ्यर्थी को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। अनुचित तरीके से इवेंट में आर्थिक लालच देने वाले अभ्यर्थी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने एक और कार्रवाई करते हुए एक महिला अभ्यर्थी मीना पात्रे को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य और मोबाइल चैटिंग सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के आधार पर पूरी कार्रवाई की है। एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि पुलिस भर्ती गड़बड़ी मामले में कार्रवाई की जा रही है।
इसके साथ तकनीकी आधार और अन्य सबूत के आधार पर एक महिला अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया गया है और पूरे मामले में जांच जारी है। इसमें कुछ साक्ष्य मिले हैं और 20000 रुपये देकर नंबर बढ़ाने की बात सामने आ रही है। इस आधार पर महिला अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर न्यायिक निर्माण पर जेल में भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस पर क्यों चला ‘विष्णुदेव’ का सियासी सुदर्शन ? …ये है उनके तीखे वार
यह भी पढ़ें : मंत्रीमंडल विस्तार पर सीएम साय का बड़ा संकेत, फिर कांग्रेस के प्रदर्शन पर मारा मास्टर स्ट्रोक तो इन्वेस्टर्स मीट पर ये कहा
यह भी पढ़ें : भूपेश सरकार में राजीव युवा मितान क्लब की आड़ में सरकारी धन की हुई लूट – सुशांत शुक्ला