महिलाओं के सिर ‘मुंडवाने’ पर रमन ने ‘भूपेश’ को घेरा!, देखें VIDEO

अनुकंपा नियुक्ति (compassionate appointment) की मांग को लेकर 20 अक्टूबर से धरने पर बैठी विधवा महिला के बाल मुंडवाने पर सियासत शुरू हो गई है।

  • Written By:
  • Updated On - March 3, 2023 / 09:41 PM IST

छत्तीसगढ़। अनुकंपा नियुक्ति (compassionate appointment) की मांग को लेकर 20 अक्टूबर से धरने पर बैठी विधवा महिला के बाल मुंडवाने पर सियासत शुरू हो गई है। जिसे लेकर आज सदन में आज BJP ने मुद्दा भी उठाया। वहीं रमन सिंह (Raman Singh) ने भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा, घोषणा पत्र पर विश्वास करके जिस कर्मचारी वर्ग ने कांग्रेस और दाऊ यानी भूपेश को को चुना था आज वो कर्मचारी वर्ग हड़ताल और आन्दोलन के रास्ते पर चल रहे हैं। जिसके शासन में अपने अधिकारों के लिए विधवा बहनों को सिर मुडवाना पड़ जाए ऐसी सरकार छग को नहीं चाहिए।

बीजेपी नेताओं के टॉरगेट किलिंग पर बोले

दूसरी ओर उन्होंने बीजेपी नेताओं के टारगेट किलिंग पर भी भूपेश सरकार को घेरा। भाजपा के नेताओं की टारगेट किलिंग से हमारे कार्यकर्ता दुखी हुए हैं लेकिन डरे नहीं हैं। हमारे कार्यकर्ताओं को आंखों में अंतिम सांस तक छत्तीसगढ़वासियों की सेवा का ज़ज्बा बरक़रार रहेगा और आज जो आक्रोश इस सरकार के विरुद्ध छग में बढ़ रहा है, उसका नतीजा जल्द सामने आने वाला है।