रमन का ‘मोदी’ Team में जाने से इंकार!, जानें, वजह
By : madhukar dubey, Last Updated : January 14, 2023 | 6:20 pm
इधर बीच कांग्रेस ने पूर्व मंत्री रमन सिंह को मोदी टीम में जगह मिलने की बात कही है। जिस पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Raman Singh) ने शनिवार को राजेश मूणत के धरना स्थल पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मैं छत्तीसगढ़ में ही अच्छा लगता हूं और छत्तीसगढ़ मुझे अच्छा लगता है। कांग्रेसी नेता मंत्रीमंडल में जगह मिलने की बात कर रहे हैं
ये पूछे जाने पर रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस के नेता तो यही चाहते हैं। छत्तीसगढ़ में बहुत से योग्य लोग हैं, उन्हें स्थान मिल सकता है। ये कहते हुए डॉ रमन ने बड़ा संकेत दिया है कि मोदी कैबिनेट में प्रदेश के लोगों को जगह मिल सकती है।
दो दिन पहले ही प्रदेश भाजपा के बड़े नेता, सांसद कुछ विधायक और पार्टी के अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष दिल्ली गए थे। कहा जा रहा है कि प्रदेश से किसी सांसद को मोदी कैबिनेट में जगह दिए जाने की लॉबिंग की जा रही है। सांसद विजय बघेल और गुहाराम अजगले के नामों की चर्चा रही है। इस मामले में बयान देते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि १०-११ सांसद भाजपा को यहां से मिलते हैं मगर कभी कैबिनेट मंत्री यहां से नहीं रहे। कांग्रेस के वक्त में छत्तीसगढ़ से कैबिनेट मंत्री हुआ करते थे।
छत्तीसगढ़ से इन समीकरणों पर मंथन
जातीय समीकरण के हिसाब से मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक के कुछ सांसदों को मोदी कैबिनेट में मौका मिल सकता है। प्रभावशाली ओबीसी और आदिवासी चेहरों पर फोकस किया जा सकता है। इससे २०२३ के विधानसभा चुनाव में इस वर्ग के वोटर को लुभाया जा सके। इसके लिए रायपुर से लेकर दिल्ली तक संगठन और सरकार में लॉबिंग की चर्चाएं हैं।