‘तातापानी’ में भूपेश ‘बम-बम’, जानें, क्यों बरसाए करोड़ों!
By : madhukar dubey, Last Updated : January 14, 2023 | 8:01 pm
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया और १००३ करोड़ रुपए के १,७०७ कार्यों की सौगात दी। इस बार महोत्सव में सरकार की लोक कल्याण योजनाओं से लोगों को अवगत कराया जाएगा। तातापानी महोत्सव का आयोजन १४ से १६ जनवरी तक होना है।
तातापानी को लेकर पौराणिक मान्यता
मान्यता है कि भगवान श्रीराम ने सीता जी की ओर खेल-खेल में पत्थर फेंका, जो उनके हाथ में रखे गरम तेल के कटोरे से जा टकराया। गरम तेल छलक कर धरती पर गिरा और जहां-जहां तेल की बूंदें पड़ीं, वहां से गरम पानी धरती से फूटकर निकलने लगा। स्थानीय लोग यहां की धरती को पवित्र मानते हैं और कहा जाता है कि यहां गरम पानी से स्नान करने से सभी चर्म रोग खत्म हो जाते हैं। यहां के शिव मंदिर में लगभग ४०० वर्ष पुरानी मूर्ति भी स्थपित है, जिसकी पूजा करने हर साल लाखों की संख्या में सैलानी यहां आते हैं। इस दौरान यहां विशाल मेला आयोजित किया जाता है।
आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर पाली-तानाखार के प्राचीनतम महादेव मंदिर पहुंचकर 108 बेलपत्र मंदिर के गर्भगृह में स्थापित शिवलिंग पर अर्पित कर प्रदेशवासियों की सुख एवं समृद्धि की कामना की। pic.twitter.com/V0ocNkPmh1
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 14, 2023
501 नवविवाहित जोड़ों को दिए आशीर्वाद
मुख्यमंत्री तातापानी महोत्सव के सामूहिक विवाह समारोह में भी शामिल हुए और गृहस्थ जीवन में प्रवेश करने वाले ५०१ नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। इनमें विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा के भी विवाहित जोड़े शामिल हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा लगाए गए हितग्राही मूलक योजनाओं पर आधारित स्टॉल्स का भी अवलोकन किया।
मशहूर सिंगर शान पहुंचेंगे महोत्सव में
विभागीय स्टॉल्स भी महोत्सव में लगाए जाएंगे। स्कूली बच्चे यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों को पेश करेंगे, वहीं १५ जनवरी को मशहूर प्लेबैक सिंगर शान यहां अपनी प्रस्तुति देने के लिए आने वाले हैं। १५ जनवरी को ही आयोजन स्थल पर किसान मेला, पंच सरपंच सम्मेलन और स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा। वहीं १६ जनवरी को स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों और युवा मितान क्लब का सम्मेलन और स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक प्रतियोगिता भी होगी। अन्य आमंत्रित कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे।