रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह (Former Chief Minister Dr. Raman Singh) ने आईएएस रानू साहू पर ईडी की कार्रवाई (ED action) को लेकर कहा, ये बहुत बड़ा मकड़जाल है, पूछताछ चली रही है, परत-परत दर जैसे खुलासा होगा कार्रवाई होगी। वे पत्रकारों से कहते हुए ईडी की कार्रवाई पर बोल रहे थे।
आज मुख्यमंत्री भूपेश ने भी ईडी की कार्रवाई को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। जहां उन्होंने कहा, प्रवर्तन निदेशालय (ED) और इनकम टैक्स (IT) डिपार्टमेंट का बीजेपी का अहम विंग बताया है। सीएम बघेल ने कहा है कि दोनों का उपयोग छत्तीसगढ़ में हो रहा है फिर भी दाल गलने वाली नहीं है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमित शाह के दौरे पर भी निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा भाजपा में नीचे सब साफ है जबकि ऊपर भी कुछ ठीक नहीं। इसे ठीक करने के लिए ही अमित शाह आ रहे हैं।
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)
यह भी पढ़ें : विधानसभा में विधायकों-पत्रकारों का हुआ सम्मान : पत्रकार ‘देवव्रत भगत और राहुल जैन’ को उत्कृष्ट संसदीय पत्रकार का अवॉर्ड
यह भी पढ़ें : IAS रानू साहू की ‘गिरफ्तारी’ पर भूपेश का बड़ा बयान! ED बीजेपी का अहम विंग