बीमित कृषकों के लिए ‘रमन’ ने केंद्रीय कृषि मंत्री को लिखी चिट्ठी!

By : madhukar dubey, Last Updated : June 17, 2023 | 3:42 pm

रायपुर। आज पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह (Former Chief Minister Dr. Raman Singh) ने बीमित कृषकों के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर को चिट्ठी ( Union Agriculture Minister Tomar) लिखी। जिसे लिखने के बाद रमन सिंह ने अपने ट्विटर पर भेजे गए पत्र को पोस्ट करते हुए लिखा, आज माननीय कृषि मंत्री, भारत सरकार श्री @nstomar जी को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पोर्टल को सीमित अवधि के लिए खोलकर विगत वर्षों के बीमित कृषकों के बीमा रिकार्ड में सुधार करने का आग्रह किया।जिससे कि राजनांदगांव जिले के वंचित किसानों को केंद्र की इस जनहितकारी योजना का लाभ प्राप्त हो सके।

फसल बीमा का लाभ नहीं मिल रहा

उन्होंने लिखा, राजनांदगांव जिले के विकासखंड डोंगरगढ़ अंतर्गत ग्राम ठाकुरटोला, कातलवाही सहित 11 गांव व जिला राजनांदगांव के अन्य 34 गांवों के किसानों द्वारा लगातार स्थानीय प्रशासन से मांग की जा रही है। कि प्रधानमंत्री फसल बीमा पोर्टल में त्रुटि होने के कारण विगत वर्षों के फसल बीमा का लाभ नहीं मिल रहा है। इसके आगे नीचे पत्र में पढ़ें….

Fy0k9xkauaaowvo

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : चुनावी समर से पूर्व ‘कांग्रेस’ में प्रशिक्षण शिविर!, भूपेश RSS पर बोले