छत्तीसगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह (Former Chief Minister Dr. Raman Singh) ने कांग्रेस पर वार किया है। उन्होंने कहा, अब भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) पर कांग्रेस को भरोसा नहीं हुआ तो सामूहिक निर्णय की बात होने लगी है। ये स्पष्ट है कि 2023 में बीजेपी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने वाली है। कहा, यही वजह है इनकी बौखलाहट है। यही कारण है कि टीएस सिंहदेव बाबा को ले आएं हैं। कांग्रेस चाहे टीएस नहीं, राहुल बाब को को भी लाएं इससे बीजेपी पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।
इसके अलावा उन्होंने ट्विटर पर लिखा, दाऊ @bhupeshbaghel से भरोसा उठा तो कांग्रेस @TS_Singhdeo को ले आई है लेकिन अब चाहे @RahulGandhi बाबा को भी ले आएं तो भी कोई फ़र्क नहीं पड़ने वाला। @BJP4India के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 9 साल और @BJP4CGState के 15 साल के विकास कार्य इन पौने 5 वर्षों से भ्रष्टाचार में लिप्त @INCChhattisgarh सरकार को उखाड़ फेंकेंगे।
दाऊ @bhupeshbaghel से भरोसा उठा तो कांग्रेस @TS_Singhdeo को ले आई है लेकिन अब चाहे @RahulGandhi बाबा को भी ले आएं तो भी कोई फ़र्क नहीं पड़ने वाला।@BJP4India के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 9 साल और @BJP4CGState के 15 साल के विकास कार्य इन पौने 5 वर्षों से भ्रष्टाचार में लिप्त… pic.twitter.com/11uERj6NwL
— Dr Raman Singh (@drramansingh) July 1, 2023
यह भी पढ़ें : जनसभा में ‘राजनाथ सिंह’ दहाड़े! मोदी का गुणगान तो ‘भूपेश सरकार’ को कोसा