रमन का ‘बजट’ पर ‘सियासी बाणों’ की बछौर!, पढ़ें, क्या बोले
By : madhukar dubey, Last Updated : March 6, 2023 | 9:30 pm
पत्रकार सुरक्षा कानून समेत अनेकों मुद्दों के साथ प्रदेश सरकार के बजट पर निशाना साधा
जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने किसानों को 2 साल का बकाया बोनस, पूर्ण शराबबंदी, किसान पेंशन, 10 लाख बेरोजगारों को ₹2500 भत्ता पर प्रश्न उठाया इसके उपरांत
बजट पेश होते हुए उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र में किए गए वादों को लेकर सीएम भूपेश बघेल पर प्रहार किया और कहा कि “आज अपना काल्पनिक बजट पेश करने से पहले यदि सीएम भूपेश बघेल घोषणापत्र के 36 बिंदु भी पढ़ लेते तो बजट पढ़ने की हिम्मत न कर पाते। साथ ही उन्होंने किसानों के 2 साल के बकाया बोनस, शराबबंदी, 200 फ़ूड पार्क की स्थापना का वादा, कर्मचारियों के नियमितीकरण, पत्रकार सुरक्षा कानून समेत अनेकों मुद्दों के साथ प्रदेश सरकार के बजट पर निशाना साधा।
कांग्रेसी कुशासन में दाऊ @bhupeshbaghel का यह अंतिम बजट "धोखे का बजट" क्यों है?
👉🏽 2 साल का बकाया बोनस❌
👉🏽शराबबंदी की घोषणा❌
👉🏽 200 फ़ूड पार्क❌
👉🏽 कर्मचारियों का नियमितीकरण❌
👉🏽 पत्रकारों के लिए सुरक्षा कानून❌यह बजट घोषणापत्र पर नहीं बल्कि सिर्फ चुनाव पर आधारित है। pic.twitter.com/Ww8QW6ZgXz
— Dr Raman Singh (@drramansingh) March 6, 2023
गौरतलब है कि यह मुद्दे कांग्रेस के घोषणा पत्र के प्रमुख मुद्दे है और भूपेश सरकार इन्हें पुरे करने में अब तक असफल रही है। इस कार्यकाल के अंतिम बजट में जनता को इन वादों के पुरे होने की उम्मीदें थी लेकिन भूपेश सरकार के बजट में इन्हें स्थान नहीं मिला जिससे आमजनों में सरकार को लेकर नाराजगी भी है।
क्या दाऊ @bhupeshbaghel आज अपने अंतिम बजट में घोषणापत्र से अपेक्षित जन-आकाँक्षाओं को पूरा करेंगे?
👉🏽2 साल का बकाया बोनस
👉🏽पूर्ण शराबबंदी
👉🏽किसान पेंशन
👉🏽 10 लाख बेरोजगारों को ₹2500 भत्ता
— Dr Raman Singh (@drramansingh) March 6, 2023
इसी बात को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेसी कुशासन के अंतिम बजट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुरे प्रदेश को निराश किया है, इस बजट से छत्तीसगढ़ को बहुत उम्मीदें थी लेकिन आज जन-उत्थान और विकास की रुपरेखा निर्धारित करनें में यह सरकार विफल साबित हुई है।
दाऊ @bhupeshbaghel की नीयत में धोखा है।
चुनावी साल में सिर्फ ₹250 करोड़ से 10 लाख युवाओं को यह सरकार कौन से "एक महीने" का बेरोजगारी भत्ता देना चाहती है?
भूपेश जी, बेरोजगार युवाओं को 4 साल तो ठगा ही था, जाते-जाते भी उनके साथ इतना बड़ा धोखा कर गई कांग्रेस की सरकार। pic.twitter.com/x9F32IC0hN
— Dr Raman Singh (@drramansingh) March 6, 2023
इसके अलावा पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने चुनावी साल में बेरोजगारी भत्ते की घोषणा पर कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि चुनावी साल में सिर्फ 250 करोड़ रूपए से 10 लाख युवाओं को यह सरकार कौन से “एक महीने” का बेरोजगारी भत्ता देना चाहती है।
क्योंकि प्रदेश में 19 लाख पंजीकृत युवा है और कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में 10 लाख युवाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने की बात रखी थी। जिसके लिए प्रतिवर्ष 3000 करोड़ रूपये खर्च होने हैं और आज के बजट में 2 वर्षों के लिए केवल 250 करोड़ रुपये ही निर्धारित किये गये हैं, जिससे केवल 1 माह तक ही बेरोजगारी भत्ता दिया जा सकता है। साथ ही डॉ रमन सिंह ने कहा कि कहा इस सरकार ने बेरोजगार युवाओं को 4 साल तो ठगा ही था जाते-जाते भी उनके साथ इतना बड़ा धोखा हुआ है।
आज अपना काल्पनिक बजट प्रस्तुत करने से पहले यदि दाऊ @bhupeshbaghel घोषणापत्र के 36 बिंदु भी पढ़ लेते तो बजट पढने की हिम्मत न कर पाते।
कांग्रेसी कुशासन के अंतिम बजट में घोषणापत्र के वादों का कोई अस्तित्व दिखाई नहीं दे रहा, इसीलिए यह बजट नहीं सिर्फ #भूपेश_का_लॉलीपॉप है। pic.twitter.com/BPCRF7zlHL
— Dr Raman Singh (@drramansingh) March 6, 2023