रायपुर: नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने रिश्वत कांड में फंसे रावतपुरा मेडिकल कॉलेज की मान्यता रद्द कर दी है। इसके चलते छत्तीसगढ़ में निजी मेडिकल कॉलेजों की 150 सीटें कम हो जाएंगी। पहले प्रदेश में कुल 700 मेडिकल सीटें थीं, जो अब घटकर 550 रह जाएंगी।
NMC ने अब तक सिर्फ सरकारी मेडिकल कॉलेजों को ही नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए एडमिशन की अनुमति दी है। इसके तहत राज्य के 10 शासकीय मेडिकल कॉलेज अब लगभग 1,430 MBBS सीटों पर प्रवेश दे सकेंगे। हालांकि यह अनुमति सशर्त है और सभी कॉलेजों की 4 महीने बाद दोबारा समीक्षा की जाएगी।
कमीशन ने स्पष्ट किया है कि कोई भी कॉलेज पूरी तरह से उसके मानकों पर खरा नहीं उतर पाया है। कई संस्थानों में गंभीर कमियां पाई गईं, जिन्हें ठीक करने का निर्देश दिया गया है। यदि निर्धारित समय में सुधार नहीं होता, तो संबंधित कॉलेजों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस बार किसी भी शासकीय कॉलेज की सीटों में बढ़ोतरी नहीं की गई है। हालांकि सिम्स बिलासपुर की 30 सीटें घटा दी गई हैं। वहीं, रायपुर के पं. जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में फिलहाल 230 सीटें हैं, जिनमें पहले की तुलना में बढ़ोतरी हो चुकी है।
दूसरी ओर, दो निजी मेडिकल कॉलेजों ने सीटें बढ़ाने के लिए आवेदन किया है, जिनका निरीक्षण NMC द्वारा पूरा कर लिया गया है। इसके आधार पर उम्मीद जताई जा रही है कि इनमें सीटें बढ़ सकती हैं।
स्टेट कोटे की काउंसलिंग 30 जुलाई से 6 अगस्त तक चलेगी, जबकि ऑल इंडिया कोटे की काउंसलिंग 21 जुलाई से दिल्ली में शुरू होगी। नए सत्र की शुरुआत सितंबर में होगी और एडमिशन की अंतिम तिथि 3 अक्टूबर तय की गई है। इस बार कुल चार राउंड की काउंसलिंग होगी।