पुलिस अफसरों के कामकाज में फेरबदल, पूर्व DGP डीएम अवस्थी ACB-EOW महानिदेशक बने
By : madhukar dubey, Last Updated : November 19, 2022 | 6:53 pm
2018 में डीएम अवस्थी ने डीजीपी की कुर्सी संभाली थी
भारतीय पुलिस सेवा 1986 बैच के अधिकारी डीएम अवस्थी छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार की विदाई के साथ ही डीजीप बनाए गए थे। 17 दिसम्बर 2018 को मुख्यमंत्री ने पद की शपथ लेकर सरकार बनाई। 19 दिसम्बर 2018 को 1985 बैच के ए.एन. उपाध्याय को पद से हटाकर पुलिस हाउसिंग बोर्ड कॉर्पोरेशन भेज दिया गया। उनकी जगह अवस्थी को कुर्सी मिली। 2021 में अवस्थी को भी वहां से हटाकर उनसे जूनियर अशोक जुनेजा को ष्ठत्रक्क बना दिया गया। अवस्थी को राज्य पुलिस अकादमी भेजा गया था।
रायपुर रेंज में अब दो आईजी
सरकार ने पहली बार रायपुर पुलिस रेंज में दो आईजी की तैनाती की है। सरगुजा रेंज के आईजी रहे अजय यादव को रायपुर लाकर पुलिस गुप्तवार्ता-इंटेलिजेंस का महानिरीक्षक बना दिया गया है। उनके पास रायपुर जिले के आईजी की अतिरिक्त जिम्मेदारी रहेगी। रायपुर रेंज के शेष चार जिलों के लिए शेख आरिफ हुसैन को आईजी का प्रभार मिला है। आरिफ हुसैन अभी तक एसीबी-ईओडब्बलू के आईजी थे।
रतनलाल डांगी राज्य पुलिस अकादमी का निदेशक बने
बिलासपुर के आईजी रतनलाल डांगी को वहां से हटाकर राज्य पुलिस अकादमी का निदेशक बना दिया गया है। वहीं डॉ. आनंद छाबड़ा से इंटेलिजेंस का कमान लेकर उन्हें दुर्ग रेंज का आईजी बना दिया गया है। बद्रीनारायण मीणा को बिलासपुर का आईजी बनाकर भेजा गया है। वहीं रामगोपाल गर्ग अब सरगुजा रेंज के आईजी होंगे। अभी तक वे राजनांदगांव में डीआईजी थे।
सात वरिष्ठ अफसरों की जिम्मेदारी बदली गई
गृह विभाग के अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव ने शुक्रवार देर रात यह आदेश जारी किया। इसमें 7 वरिष्ठ अफसरों की जिम्मेदारियां बदली गई हैं। अभी तक नेताजी सुभाषचंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी के महानिदेशक की जिम्मेदारी संभाल रहे डीएम अवस्थी की ताकतवर पोस्ट पर वापसी हुई है। बिलासपुर के आईजी रतनलाल डांगी को वहां से हटाकर राज्य पुलिस अकादमी का निदेशक बना दिया गया है। वहीं डॉ. आनंद छाबड़ा ने इंटेलिजेंस का कमान लेकर उन्हें दुर्ग रेंज का आईजी बना दिया गया है। सरगुजा रेंज के आईजी रहे अजय यादव अब इंटेलिजेंस के आईजी होंगे। सूत्रों के मुताबिक दूसरी लिस्ट भी जारी होने की संभावना है।