रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी समेत कई जिलों में सोमवार को सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने यहां यलो अलर्ट जारी किया था। सुबह से तेज बारिश (Heavy rain) का सिलसिला शाम तक चलता रहा। इसके बाद रुक-रुककर रिमझिम बरसात रातभर होती रही। इससे मौसम पूरी तरह से ठंडा हो गया। आज भी सुबह से ही बारिश हो रही हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक 24 जुलाई को जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा 25 और 26 जुलाई को ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
बंगाल की खाड़ी में बना मजबूत सिस्टम ओडिशा से आगे बढ़ते हुए पूर्वी मध्य प्रदेश और उससे लगे छत्तीसगढ़ के ऊपर कम दबाव के क्षेत्र तक पहुंच गया है। इस वजह से 24 घंटे में प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान रायपुर में भी बारिश के आसार हैं।
छत्तीसगढ़ में आज सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने सरगुजा, जशपुर, कोरिया, मनेद्रगढ़-चिरमिरी, सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, गौरेला- पेंड्रा-मरवाही, रायगढ़ और कोरबा में हेवी रेन फॉल का यलो अलर्ट जारी किया है।
प्रदेश में अब तक 401.6 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। प्रदेश में अब तक 457.4 में मिलीमीटर बारिश हो जानी चाहिए थी, जो सामान्य से 12% कम है। बीजापुर में बारिश का एक्सेस कोटा हो गया है। यहां 943.2 मिलीमीटर बारिश हुई है जो औसत बारिश से 85% ज्यादा है। वहीं, बालोद में 25% सुकमा में औसत वर्षा से 50% ज्यादा दर्ज की गई है।
बालोद में बाढ़ के हालत, स्कूलों-बस स्टैंड में भरा पानी
बालोद में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश के चलते शहर के बस स्टैंड में 3 फीट तक पानी भरा है। बस स्टैंड के बगल से गुजरने वाले एनएच-930 के निर्माण के साथ ही ड्रेनेज सिस्टम की पोल खुल गई है। बारिश की वजह से स्कूलों में पानी भर गया है, जिससे बच्चों को छुट्टी दे दी गई है।
तांदुला जलाशय का जलस्तर सबसे निचले स्तर पर था, लेकिन दो दिनों में हुई बारिश की वजह से तेजी से जलभराव हुआ। वर्तमान में जलाशय में 23 फीट तक जलस्तर चला गया है। कैचमेंट एरिया जंगल क्षेत्र होने की वजह से अब यहां पानी का आना बढ़ेगा। जिससे यह मंगलवार शाम तक 2 फीट और बढ़ सकता है।
यह भी पढ़ें :मप्र में बिजली आपूर्ति बाधित होने पर ड्यूूटी से गैरहाजिर प्रबंधक निलंबित
यह भी पढ़ें : गूगल को समय देने के बजाय सरल दैनिक आदतें डिमेंशिया के जोखिम को करती हैं कम