बालोद। बलोद (Balod) जिले में बेलेरो और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई है। इसमें एक ही परिवार के 11 लोगाें की जानें चली गईं। इस हादसे की सूचना पर सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने ट्विट कर दुख जताया है। बताया जा रहा है कि शादी समारोह में बोलेरो से जा रहे थे। रास्ते में ट्रक और बोलेरो में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिससे मौके पर ही10 लोगों की मौत हो गई। और एक बच्ची ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार बालोद के पुरूर और चारमा के बीच बालोदगहन के पास शादी कार्यक्रम में जा रही बोलेरो और ट्रक के बीच भिड़ंत हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक बच्ची ने हॉस्पिटल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। मृतकों में पांच महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। सभी लोग धमतरी जिले के सोरम भटगांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वहीं सीएम भूपेश बघेल ने शोक जताया है।
यह भी पढ़ें : ‘कांग्रेस’ ने रमन को ‘डियर गोलू’ कहा!, पढ़ें, क्यों ‘छिड़ी’ twitter वार
इनपुट (सुमीत सेंगर)