बड़वानी में बड़ा सड़क हादसा: भोपाल से अलीराजपुर जा रही बस पलटी, 16 यात्री घायल

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस के सामने अचानक एक मवेशी आ गया, जिसे बचाने की कोशिश में चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस सड़क किनारे पलट गई।

  • Written By:
  • Publish Date - November 2, 2025 / 09:50 AM IST

बड़वानी, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले (Barwani district) में रविवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। अंजड थाना क्षेत्र के ग्राम तलवाड़ा डेब के पास भोपाल से अलीराजपुर जा रही बस (क्रमांक MP69P0982) अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 16 यात्री घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस के सामने अचानक एक मवेशी आ गया, जिसे बचाने की कोशिश में चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस सड़क किनारे पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

सूचना मिलते ही दो एम्बुलेंस और ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से तलवाड़ा डेब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें अंजड और बड़वानी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घायलों में राम सागर पिता राम बहादुर को सिर में गंभीर चोट आई है और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।