रायपुर. राजधानी में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. गंज थाना क्षेत्र में बीती रात 3 से 4 नकाबपोश लुटेरों ने कारोबारी के घर में लूटपाट की है. कारोबारी का घर क्राइम ब्रांच ऑफिस (Home Crime Branch Office) से महज 200 मीटर की दूरी पर है. घटना के दौरान जब चौकीदार ने लुटेरों को रोकने की कोशिश की, तो बदमाशों ने उसे चाकू मारकर घायल (Injured by stabbing) कर दिया. लुटेरे तीन लाख नगद और दो पहिया वाहन चोरी कर फरार हो गए
लुटेरों के फरार होने से पहले घर के चौकीदार विनय पांडे ने रोकने की कोशिश की. इस दौरान बदमाशों ने चौकीदार के साथ मारपीट करते हुए चाकू से हमला कर मोबाइल, 10 हजार नगदी समेत दुपहिया वाहन लूट लिया. जिसके बाद लुटेरे पिस्तौल दिखाकर मौके से फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.