जगदलपुर।Royal wedding of Maharaja Kamal Chandra Bhanjdev of Bastar ; छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) बस्तर के महाराजा कमल चंद्र भंजदेव की शाही शादी में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने महाराजा और महारानी को बधाई देते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया। इस दौरान सीएम साय के अलावा विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, गृहमंत्री विजय शर्मा, मंत्री केदार कश्यप और महेश कश्यप बस्तर पहुंचे थे।
राजमहल में भव्य सजावट, राजसी ठाठ-बाट और शाही इंतजाम
1890 में निर्मित बस्तर राजमहल को इस ऐतिहासिक विवाह के लिए विशेष रूप से सजाया गया। पूरे महल को रंग-बिरंगी रोशनी और पारंपरिक शाही अंदाज में संवारा गया। राजस्थान से विशेष कैटरिंग और राजवाड़ा शैली के शामियाना विशेषज्ञ बुलाए गए। देश-विदेश से खास फूलों की व्यवस्था भी की गई है जिससे राजमहल की भव्यता और ज्यादा बढ़ गई। पांच दिनों की शाही शादी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलक भी देखने को मिली। समारोह को यादगार बनाने के लिए हर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। देशभर की लोक कलाओं और सांस्कृतिक विरासत की झलक प्रस्तुत की गई। बस्तर की समृद्ध परंपराओं को विशेष रूप से प्रदर्शित किया गया।
यह भी पढ़ें : नगर निगमों में सभापति और नगरपालिकाओं-नगर पंचायतों में उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए भाजपा ने पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की
यह भी पढ़ें :शराब घोटाला : पूर्व IAS अनिल टुटेजा की जमानत याचिका खारिज
यह भी पढ़ें :पंचायत चुनाव के तीसरे अंतिम चरण का मतदान कल ! CM विष्णुदेव साय कह गए बड़ी बात
यह भी पढ़ें :डिप्टी CM अरुण साव बोले, जिला और जनपद चुनाव में खुल जाएगी कांग्रेस के झूठे दावों की पोल…
यह भी पढ़ें :नगर निगमों में कमल का कब्जा, अब इसके सियासी धुरंधर चुनेंगे सभापति !
यह भी पढ़ें :Press brief : कांग्रेस में नोटिस और निष्कासन भी पैसे कमाई का जरिया…पार्टी में एक लुटेरी गैंग है सक्रिय-BJP