रमन के लाल भाजी खाने पर कांग्रेस में मचा शोर, जानें, वजह

सच है राजनीति में कब क्या मुद्दा बन जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। शायद कभी सुना हो, एक नेता के कुछ खाने-पीने का मुद्दा बन गया हो।

  • Written By:
  • Updated On - December 22, 2022 / 11:18 PM IST

छत्तीसगढ़। सच है राजनीति में कब क्या मुद्दा बन जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। शायद कभी सुना हो, एक नेता के कुछ खाने-पीने का मुद्दा बन गया हो। पर ये छत्तीसगढ़ की सियासत में संभव है। यहां पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह (Raman Singh) बिलासपुर में 8 विधानसभा क्षेत्रों के दौरे पर हैं। जहां वे एक कार्यक्रम के बाद मस्तूरी विधायक डॉक्टर कृष्ण मूर्ति बांधी और बिलासपुर (Bilaspur) जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत के साथ रामफल धीवर के घर पहुंचे। जहां उन्होंने जिमी कांदा और लालभाजी खाया। वे इस खाने की तारीफ अपने twitter पर एक फोटो पोस्टकर लिख दिया, रामफल धीवर जी के घर बने जिमी कांदा और लालभाजी की बात ही गजब है।

फिर क्या था, कांग्रेस ने पोस्ट में डाली गई फोटो को ही कोटेड कर लिया। उसके बाद कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद ने इस पर सवाल उठाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह को घेर लिया। जहां उन्होंने कहा, रमन सिंह 15 साल गरीबों के घर खाना नहीं खाए। जिस पर कांग्रेस नेता सुशील आनंद ने उन्हें दी खुली चुनौती दे डाली, अगर वे गरीबों के घर खाना खाए हैं तो फोटो जारी करें। इसके बाद कहा कि ये रमन का खाना वाला फोटो, यह बताता है कि इन पर सीएम भूपेश का असर रमन पर पड़ रहा है। सवाल इसलिए भी है कि क्योंकि फोटो में किसी का घर नहीं, बल्कि किसी बीजेपी के कार्यक्रम का टेंट दिख रहा है। जहां एक महिला और पुरुष खाना परोस रहे हैं। यही वजह भी है, जिस पर कांग्रेस ने रमन सिंह को घेर लिया है।