अबूझमाड़ से 150 नक्सलियों को सरेंडर कराने वाले रूपेश का संदेश जंगल में छिपे साथियों से संपर्क करने की अपील

रूपेश ने इसके लिए एक मोबाइल नंबर भी जारी किया है। जंगलों में सक्रिय नक्सली इस नंबर पर सीधे संपर्क कर सकते हैं।

  • Written By:
  • Updated On - October 17, 2025 / 02:51 PM IST

Naxal Appeal: अबूझमाड़ के घने जंगलों से 150 नक्सलियों (naxalites) को बाहर लाकर आत्मसमर्पण कराने वाले सेंट्रल कमेटी मेंबर कट्टापल्ली वासुदेव उर्फ रूपेश ने अपने साथियों को बड़ा संदेश दिया है। रूपेश ने उन नक्सलियों से अपील की है जो अब भी जंगलों में छिपे हैं कि वे मुख्यधारा में लौट आएं। उन्होंने कहा कि हिंसा छोड़कर अब विकास की राह पर चलने का समय है।

रूपेश ने इसके लिए एक मोबाइल नंबर भी जारी किया है। जंगलों में सक्रिय नक्सली इस नंबर पर सीधे संपर्क कर सकते हैं। रूपेश ने कहा कि सरकार की ओर से संवाद और पुनर्वास का रास्ता खुला है। जो भी आत्मसमर्पण करेगा उसे योजनाओं का लाभ मिलेगा।

यह अपील नक्सल संगठन में हलचल मचाने वाली मानी जा रही है। रूपेश संगठन में ऊंचे पद पर रह चुका है और उसका प्रभाव अबूझमाड़ समेत कई इलाकों में रहा है। सुरक्षा एजेंसियों को उम्मीद है कि इस कदम से और नक्सली भी आत्मसमर्पण कर सकते हैं।