साय कैबिनेट की बैठक कल, किसानों और शिक्षा-स्वास्थ्य पर अहम फैसले संभव

इसके अलावा स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार, सरकारी अस्पतालों की व्यवस्थाओं में सुधार और शिक्षा के क्षेत्र में नए कार्यक्रमों की शुरुआत को लेकर भी फैसले लिए जा सकते हैं।

  • Written By:
  • Publish Date - September 29, 2025 / 12:09 PM IST

नवा रायपुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ सरकार की कैबिनेट बैठक (cabinet meeting) कल 30 सितंबर को नवा रायपुर के महानदी भवन में होगी। बैठक दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू होगी और इसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे। बैठक में सभी मंत्री शामिल होंगे और सरकार के सामने कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार बैठक में किसानों के हित से जुड़े कई प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा। इनमें नई योजनाएं, सब्सिडी देने, आधुनिक कृषि तकनीक को बढ़ावा देने और सहकारी समितियों की भूमिका मजबूत करने जैसे विषय शामिल हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार, सरकारी अस्पतालों की व्यवस्थाओं में सुधार और शिक्षा के क्षेत्र में नए कार्यक्रमों की शुरुआत को लेकर भी फैसले लिए जा सकते हैं।

कैबिनेट की यह बैठक इस महीने की दूसरी बैठक है। इससे पहले 9 सितंबर को हुई बैठक में सभी 14 मंत्री मौजूद थे और कई प्रशासनिक व जनहित से जुड़े फैसले लिए गए थे। अब इस नई बैठक से प्रदेश की जनता को विकास और किसान कल्याण से जुड़ी बड़ी घोषणाओं की उम्मीद है।