सप्तगिरी शंकर उल्का की दो टूक, कटेंगे टिकट! इधर मरकाम बोले, मेरा भी कंफर्म नहीं

आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और प्रदेश प्रभारी सप्तगिरि शंकर उल्का  (State in-charge Saptagiri Shankar Ulka) ने रायपुर

  • Written By:
  • Updated On - August 12, 2023 / 10:47 PM IST

रायपुर। आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और प्रदेश प्रभारी सप्तगिरि शंकर उल्का  (State in-charge Saptagiri Shankar Ulka) ने रायपुर पहुंचने पर मीडिया से बात करते हुए दो टूक कहा। नेताओं का टिकट लगभग तय है। बड़े चेहरे को मौका देंगे। हम चाहते हैं फिर वो जीत कर आए, जो अच्छा काम किया है उसे टिकट मिलेगा। जो फील्ड में रहे हैं लोगों से जुड़े रहे हैं उनकी टिकट लगभग तय है। फाइनली हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष बैठक लेंगे। राहुल जी से चर्चा करेंगे, फिर डिसाइड होगा, अभी टिकट के लिए चर्चा नहीं हुई है। सप्तगिरि शंकर ने कहा कि, इस बार 75 का जो लक्ष्य है उसको भी पार करेंगे, ऐसी आशा है। हर विधानसभा में संकल्प शिविर (Resolution camp in assembly) जारी है। भरोसे का सम्मेलन कर रहे हैं। सभी कार्यकर्ता उत्साहित हैं। मोदी सरकार में 9 साल में जो अव्यवस्था हुई है उसे हम लोगों तक पहुंचाएंगे। पूरी आशा है कि फिर से कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ में आएगी।

मैं विधायक जरूर हूं पर मेरा भी टिकट कंफर्म नहीं-मोहन मरकाम

मंत्री मोहन मरकाम ने कहा है कि मैं भी विधायक हू, लेकिन मेरी भी टिकट अभी कन्फर्म नहीं है। बता दें कि एक दिन पहले ही पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी कई विधायकों का टिकट कटने के संकते दिए थे। दरअसल मोहन मरकाम बीते दिनों बैकुंठपुर और मनेंद्रगढ़ प्रवास पर थे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि टिकट काटना या देना हाईकमान का काम है, जो सभी के लिए मान्य होता है। मैं भी विधायक हूं मेरी भी टिकट अभी कन्फर्म नहीं है। वहीं उन्होंने सत्ता और संघठन के बीच तालमेल से 75 प्लस के साथ सरकार बनाए जाने की बात भी कही। मनेंद्रगढ़ दौरे के दौरान मंत्री मोहन मरकाम कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की और आगामी चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की। साथ ही कलेक्टर सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और उनके कामकाज की जानकारी भी ली।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस का अरुण साव पर वार! BJP ‘कार्यकर्ताओं’ का भी भरोसा नहीं जीत पाए