सरोज पांडे ने ‘सुनाए’ मोदी के किस्से, देखे VIDEO

राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय (Saroj Pandey) ने मोदी के किस्से को सुनाया हैं।

  • Written By:
  • Updated On - March 9, 2023 / 06:20 PM IST

छत्तीसगढ़। राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय (Saroj Pandey) ने मोदी के किस्से को सुनाया। इसमें वे बता रहीं हैं कि कैसे मोदी जी अपने छोटे-छोटे कार्यकर्ताओं की परेशानियों को महसूस करते हैं। कितना भी व्यस्त कार्यक्रम क्यों ना हो, मोदी (Modi) की खासियत है कि वे उनके साथ के हर व्यक्ति का ध्यान रखते हैं, खासकर महिला कार्यकर्ताओं का। सुनिए ऐसा ही एक #ModiStory बता रही हैं भाजपा नेता @sarojpandeybjp