रायपुर। 18 और 19 सितंबर को आयोजित होने वाली जी 20 की बैठक (G20 Meeting) को लेकर अधिकारियों ने तैयारी पूरी कर ली है। नवा रायपुर के निजी होटल में आयोजित फाइनेंस ट्रैक पर फोर्थ फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप मीटिंग में 50 देशों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। उनकी सुरक्षा में पुलिस के 650 (650 policemen under protection) से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी मुस्तैद रहेंगे।
जी 20 आयोजन के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल में ड्रोन और खोजी कुत्तों को भी लगाया जा रहा है। इनकी मदद से संवेदनशील चीजों और आसपास के इलाकों में नजर रखी जाएगी। कार्यक्रम स्थल के आस पास संदिग्ध गतिविधियां दिखने पर कंट्रोल रुम में बैठे अधिकारी तत्काल प्वांइट में तैनात पुलिसकर्मियों को इसकी सूचना देंगे और जांच करके निराकरण करेंगे।
रायपुर सिटी एएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम में आने वाले प्रतिनिधियों की सुरक्षा तीन लेयर में होगी। इसके लिए तीन दिन पहले ही जवानों को नवा रायपुर में प्वाइंट बनाकर पदस्थ कर दिया जाएगा। जवानों का नेतृत्व राजपत्रित अधिकारी करेंगे। रायपुर जिले में पदस्थ पुलिस कर्मियों के अलावा लाइन और दूसरे जिलों से भी जवानों को बुलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें : महादेव कावरे ‘आवास-पर्यावरण एवं वाणिज्यिक कर आबकारी’ के विशेष सचिव नियुक्ति…