रायपुर। बेमेतरा जिला के बिरनपुर में साहू समाज के बेटे भुनेश्वर साहू (Self of Biranpur incident. Bhuneshwar Sahu’s father) की जिहादियों ने खुलेआम निर्मम हत्या कर दी। इस घटना को छत्तीसगढ़ की जनता ने आज भी नहीं भूला है। पीड़ित परिवार को सरकार से न्याय चाहिए। लेकिन यह सरकार मामले में लीपापोती कर रही है। यह बात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव (BJP State President Arun Sa0) ने रविवार को प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से कहा।
साव ने कहा कि भुनेश्वर साहू के पिता ईश्वर साहू आज हमारे बीच हैं, उनके पिता का केवल यही कहना है कि मुझे सरकार से कुछ नहीं चाहिए। मेरे बेटे की निर्दयतापूर्वक हत्या हुई है। बेटे के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। उनके बेटे के साथ न्याय हो।
अरुण साव ने भूपेश बघेल के कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस कांग्रेस की सरकार ने आम जनता से धोखा किया है। लेकिन अब बेटे के मौत से दुखी पिता जो सरकार से न्याय की मांग कर रही है। उसके साथ भी इस सरकार ने धोखाधड़ी की है। बताया जा रहा है कि धोखे से SDM और तहसीलदार ने स्व. भुनेश्वर साहू के पिता से कागज पर हस्ताक्षर ले लिया। इन्होंने सरकार की धनराशि लेने से मना कर दिया था। सरकार के द्वारा दी जा रही नौकरी लेने से मना कर दिया था। इनका कहना है मैं सरकार से कुछ नहीं चाहता हूं केवल न्याय चाहता हूं।
अभी एसडीएम और तहसीलदार ने धोखे से एक पंचनामा बनाया, जिसमें लिखा है मैं ईश्वर साहू सरकार के द्वारा दी जा रही राशि और नौकरी लेना चाहता हूं।आज मीडिया के समक्ष ईश्वर साहू ने इसका खंडन किया है
अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी सरकार ने जिहादियों को बचाने का प्रयास कर रही है। इस प्रकार से षड्यंत्र रचते हुए मामले में अपराधियों को बाहर करने का कार्य सरकार के द्वारा किया जा रहा है। सरकार को ईश्वर साहू के स्व. बेटे को न्याय दिलाने में कोई रुचि नहीं है। सरकार को केवल वोट बैंक की राजनीति करनी है। सरकार के इस षड्यंत्रकारी चेहरे को भुनेश्वर साहू के पिता ईश्वर साहू ने आज मीडिया के समक्ष उजागर किया है।
स्व. भुनेश्वर साहू के पिता ईश्वर साहू ने मीडिया को बयान देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने उनके साथ धोखा किया है। सरकार के कहने पर SDM, तहसीलदार और सरपंच ने मिलकर फर्जी पंचनामा में उनका हस्ताक्षर किया है। ईश्वर ने बताया कि उन्होंने पहले हस्ताक्षर करने से मना कर दिया था लेकिन अन्य किसी योजना, सरकारी लाभ, गांव की सफाई जैसे मुद्दों का बहाना बनाकर उनसे हस्ताक्षर लिया गया है। इस पंचनामा के संबंध में जानकारी उन्हें गांव के अन्य लोगों के माध्यम से उन्हें प्राप्त हुई।
ईश्वर साहू ने कहा कि सरकार से मुझे नौकरी और धनराशि नहीं चाहिए। मेरे बेटे की निर्ममता से हत्या की गई है। उन अपराधियों को सजा मिले। यही उनकी मांग है। साहू ने कहा कि सरकार ने उनके भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। उन्हें बस न्याय चाहिए।उन्होंने कहा आज भी उनके परिवार को धमकी मिलती रहती है लेकिन कोई कुछ नहीं करता।
यह भी पढ़ें : ‘रमन-अरुण साव’ बोले, धरमजीत सिंह के BJP में आने से ‘हमारी शक्ति’ और बढ़ी है!…अब कितने हुए पार्टी में शामिल