छत्तीसगढ़। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती (Shankaracharya Swami Avimukteshwarananda Saraswati) ने आज रायपुर प्रवास पर हैं। उन्होंने कहा, हमारी मांग हिंदू राष्ट्र की मांग नहीं है, बिना प्रारूप के उसपर कुछ कहना संभव नहीं है, हम रामराज्य की मांग करते हैं। साईं बाबा को लेकर दिए गए पंडित धीरेन्द्र कृष्णा शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के बयान का किया समर्थन, कहा – साई बाबा को लेकर दिए गए बयान का हम समर्थन करते हैं।
शिक्षा नीति में बदलाव की जरुरत है, मदरसे में अगर धार्मिक पढ़ाई हो सकती है तो, स्कूलों में हिंदू धर्म की पढ़ाई क्यों नहीं हो सकती है। NCERT में मुगलों का चैप्टर हटाए जाने को लेकर कहा -इतिहास जैसा है, वैसा पढ़ाया जाना चाहिए, तठस्थ इतिहास के लिए जरुरी है कि सबको सबकुछ पढ़ाया जाना चाहिए।
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)