छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान तेज़, आधे से ज्यादा मतदाताओं तक पहुंचे बीएलओ

By : dineshakula, Last Updated : November 12, 2025 | 1:52 pm

रायपुर: छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR 2026) की प्रक्रिया इस समय तेज़ी से चल रही है। राज्य भर में बूथ लेवल ऑफिसर यानी बीएलओ लगातार घर-घर पहुंचकर मतदाताओं की जानकारी अपडेट कर रहे हैं। अब तक राज्य के 54 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं।

चुनाव आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 1 करोड़ 13 लाख से ज्यादा मतदाताओं को अब तक फॉर्म मिल चुके हैं। प्रदेश में कुल पंजीकृत मतदाताओं की संख्या लगभग 2 करोड़ 12 लाख 30 हजार 737 है। यह अभियान 4 नवंबर से शुरू होकर 4 दिसंबर 2025 तक चलेगा। इस दौरान बीएलओ मतदाताओं के नाम, पते, उम्र और फोटो सहित सभी आवश्यक विवरणों का सत्यापन कर रहे हैं।

राज्य निर्वाचन कार्यालय ने बताया कि मतदाता स्वयं भी अपनी जानकारी ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए वेबसाइट voters.eci.gov.in, हेल्पलाइन नंबर 1950 और ECINET ऐप के माध्यम से सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिला प्रशासन की ओर से वॉलिंटियर्स और बूथ एजेंट्स को भी इस अभियान में शामिल किया गया है ताकि हर पात्र मतदाता का नाम सही रूप से सूची में दर्ज हो सके।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे इस प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लें और अपने मताधिकार को सशक्त बनाएं।