बीजापुर में आईईडी की चपेट में आने से जवान शहीद

छत्तीसगढ़ के बीजापुर (Bijapur) इलाके में नक्सलियों द्वारा सड़क पर लगाए गए प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से छत्तीसगढ़ आम्र्ड फोर्स के असिस्टेंट प्लाटून कमांडर विजय यादव की मौत हो गई है।

  • Written By:
  • Publish Date - March 27, 2023 / 05:09 PM IST

रायपुर| छत्तीसगढ़ के बीजापुर (Bijapur) इलाके में नक्सलियों द्वारा सड़क पर लगाए गए प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से छत्तीसगढ़ आम्र्ड फोर्स के असिस्टेंट प्लाटून कमांडर विजय यादव की मौत हो गई है। इस घटना पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख व्यक्त किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर के मिरतुर थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य चल रहा था, इसकी सुरक्षा के लिए पुलिस जवान तैनात थे। इसी क्रम में तीमेनार षिविर से निकले जवानों में से विजय यादव आईईडी की चपेट में आए गए। छत्तीसगढ़ आम्र्ड फोर्स की एक टीम आज सुबह मिरतुर थाना क्षेत्र में एरिया डामिनेशन के लिए निकली थी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में प्रेशर आईईडी की चपेट में आने पर छत्तीसगढ़ आम्र्ड फोर्स के असिस्टेंट प्लाटून कमांडर विजय यादव की शहादत पर गहरा दु:ख प्रकट किया है। उन्होंने इस घटना को दु:खद बताते हुए नक्सलियों की इस कायराना हरकत की कड़ी निंदा की है।