रायपुर। बलौदाबाजार हिंसा मामले (Balodabazar violence case) में आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन (Congress state level protest) कर रही है। कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए बलौदाबाजार में पुलिस ने जगह-जगह नाकेबंदी की है। रायपुर जा रहे नेताओं को रोका जा रहा है। वहीं, जिला कांग्रेस कार्यालय में भी भारी बल तैनात किया गया है। रायपुर में धरना प्रदर्शन के दौरान पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पुलिस ने जिन तीन मजदूरों को पकड़ा है वे बीजेपी से जुड़े ठेकेदार के लोग हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि घटना के बाद से पुलिस घर-घर में घुसकर लोगों को मार रही है।
इस बीच बलौदाबाजार भाटापारा जिला प्रशासन ने लोगों से शांति भंग करने वालों की जानकारी देने की अपील की है। ताकी ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। प्रशासन ने जिले में 20 जून तक धारा-144 बढ़ा दी है। इससे पहले इसे 10 जून रात 9 बजे से 16 जून की रात 12 बजे तक लागू किया गया था।
रायपुर में आयोजित धरना प्रदर्शन में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस नेताओं पर भाजपा सरकार झूठे आरोप लगा रही है। कांग्रेस के किसी नेता ने कोई भाषण नहीं दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि बलौदाबाजार घटना में कलेक्टर और एसपी शामिल रहे। भाजपा की सरकार निर्दोष लोगों को गिरफ्तार कर रही है। भूपेश ने कहा कि कांग्रेस की मांग है कि जो सही में दोषी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई हो। उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि दंगा फैलाने की कोशिश सरकार ने की है।
बलौदाबाजार जा रहे पूर्व विधायक विकास उपाध्याय को पुलिस ने पलारी में ही रोक लिया। इस पर उपाध्याय की पुलिस अधिकारियों से बहस भी हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि हमें धरना प्रदर्शन में शामिल होने से रोकने के लिए नहीं जाने दिया जा रहा है।
सरगुजा में भी कांग्रेस का धरना
बलौदाबाजार हिंसा के विरोध में सरगुजा जिला कांग्रेस कमेटी ने भी धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान नेताओं ने घटना को सरकार की नाकामी बताया।
यह भी पढ़ें : बलौदाबाजार : लोक शांति भंग करने वालों की जानकारी देने पर पहचान रखी जाएगी गाेपनीय