नारायणपुर जिले में पुलिस की गिरफ्त में आया चोर, हैरान करने वाला किया खुलासा
नारायणपुर। क्या आपने कभी सुना है कि कोई चोर(Thief) बर्तन, सोना-चांदी को छोड़कर सिर्फ महिलाओं के कपड़ों की चोरी करता हो, शायद नहीं। ऐसा ही एक मामला नारायणपुर जिले में सामने आया है। जहां पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद चौंकाने वाले खुलासा किया है। ये चोर महिलाओं की साड़ी, पेटीकोट और अंडर गार्मेंट(Women’s sarees, petticoats and undergarments) चोरी किया करता था।
नारायणपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सलिल कुजूर ने नारायणपुर थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि वे रानीकोम्बो इलाके में रहते हैं. कुछ दिन पहले वे अपनी पत्नी के इलाज के लिए शहर से बाहर गए हुए थे। 18 अक्टूबर को जब वे वापस घर लौटे तो घर के दरवाजे के बाहर लगा ताला टूटा हुआ था।
अधिकारी ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि घर लौटे से सामान बिखरा हुआ था। इतना ही नहीं कमरे के अंदर की अलमारी में रखा 7 नग साड़ी किसी अज्ञात शख्स ने चोरी कर लिया था। पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर. इसके बाद जांच शुरू की गई।
पुलिस ने जांच शुरु की तो पता चला कि इस तरह की साड़ी चोरी का आरोपी चिटकवाईन गांव का रहने वाला इमिल तिर्की हो सकता है। इस सूचना पर फौरन पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को हिरासत में ले लिया। फिर उसे पुलिस थाना लाया गया। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा करते हुए बताया कि घटना के दिन उसके ही अधिकारी के क्वार्टर का ताला तोड़कर 7 नग साड़ी की चोरी की थी।
आरोपी इमिल तिर्की से पूछताछ करने पर उसने जो खुलासा किया वह चौंकाने वाला था। उसने बताया कि वह पिछले 4 साल से गांव-गांव जाकर घरों के बाहर सूख रहे महिलाओं के कपड़े साड़ी, पेटीकोट, ब्लाउज समेत अंडरगार्मेंट की चोरी कर उसे पहन कर खूब नाचता था। अक्सर पूर्णिमा की तिथि में वह चोरी की घटना को अंजाम दिया करता था। पहले कभी वह पुलिस की पकड़ में नहीं आया।