‘सालभर’ से तेंदूपत्ता ‘संग्राहकों’ का भुगतान नहीं, NH किया ‘जाम’!, देखें VIDEO

तेंदूपत्ता संग्राहकों (tendu leaf collectors) ने एनएच 63 पर चक्काजाम किया। इस दौरान उन्होंने सरकार विरोधी नारेबाजी की।

  • Written By:
  • Updated On - March 20, 2023 / 07:01 PM IST

बीजापुर। तेंदूपत्ता संग्राहकों (tendu leaf collectors) ने एनएच 63 पर चक्काजाम किया। इस दौरान उन्होंने सरकार विरोधी नारेबाजी की। संग्राहकों ने भाजपा नेता महेश गागड़ा (Mahesh Gagda) के नेतृत्व में चक्का जाम किया। उन्होंने कहा कि विगत एक साल से संग्राहकों का भुगतान नहीं किया जा रहा था। उन्हें बार-बार परेशान किया जा रहा है। प्रदेश सरकार तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए बड़ी बड़ी योजनाएं तो बनाई हैं। लेकिन सब कागजों में ही है। ऐसे में इनके सब्र का बांध टूट गया है क्योंकि संग्राहकों को ढुलाई के पैसे का भुगतान सालभर से नहीं किया गया है। चेतावनी दी अगर 10 दिन के भीतर भुगतान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन करेंगे। चक्का जाम स्थल पर वक्ताओं ने कहा, सिर्फ कागजों पर ही तमाम योजनाएं चल रही है। लेकिन उसके लाभ लेने की बात आती है तो विभागीय अधिकारी भ्रष्टाचार करते हैं। धरातल पर आज हालात ये है कि हम लोगों को एक साल से भुगतान देने के लिए कार्यालयों के चक्कर अधिकारी लगवा रहे हैं।