सरकारी अस्पताल के ‘कमोड में बच्चे’ के जन्म का मुद्दा गरमाया! मंत्री लक्ष्मी बोलीं, होगी कार्रवाई

By : hashtagu, Last Updated : February 13, 2024 | 3:44 pm

रायपुर। आज विधानसभा सत्र में जशपुर जिले में एक सरकारी चिकित्सालय के कमोड में बच्चे के जन्म (Childbirth in commode) होने का मुद्दा गरमा उठा। इस मुद्दे को बीजेपी की विधायक गोमती साय ने उठाया है। उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की। इसके जवाब में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े (Minister Lakshmi Rajwade) ने कहा कि यदि मेरे पास इस तरह की कभी भी कोई घटना पहुंचती है, तो उसका मैं समाधान करूंगी। इसमें जो भी आरोपी सिद्ध होंगे, उन पर कार्रवाई करने का प्रयास करूंगी। यह घटना अत्यंत ही निंदनीय है।

  • रमन सिंह ने पहली बार मंत्री के जवाब देने पर थपथपाया मेज

विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा कि पहली बार महिला मंत्री सदन में उत्तर दे रही हैं। सभी ने मेज थपथपाकर उनका स्वागत किया। रमन सिंह ने कहा कि बेहतर तरीके से अपने पद के दायित्व का निर्वहन करेंगे। अजय चंद्राकर ने कहा कि महिला टीम का मैच हो रहा है। रमन सिंह ने मुस्कुराते हुए कहा कि आज मैं कम बोलूंगा।

दिलीप लहरिया ने किराए पर संचालित आंगनबाड़ी का उठाया मुद्दा

कांग्रेस विधायक दिलीप लहरिया ने सवाल पूछा कि कुछ आंगनबाड़ी केंद्र भवनहीन है। किराए के भवन में संचालित हो रहे हैं। 89 आंगनबाड़ी भवन अभी नहीं बन पाए हैं। क्या इस वित्तीय वर्ष में आप इसे पूर्ण करेंगे। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने जवाब देते हुए कहा कि कब तक पूरा हो पाएगा, यह बताया जाना संभव नहीं है।

यह भी पढ़ें : सदन में अजय चंद्राकर ने उठाए ‘क्वांटिफायबल डाटा’ का मुद्दा! जवाब में CM ने ये कहा….