भूपेश के ‘आंगन’ में अस्पताल से पहुंचा ‘नन्हा राजकुमार’

By : madhukar dubey, Last Updated : January 7, 2023 | 11:54 am

छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री (Bhupesh) भूपेश बघेल की बहू ख्याति और उनका ४ दिन का बेटा पूरी तरह से स्वस्थ है। पूरी जांच और प्रक्रिया के बाद उन्हें भिलाई के बीएम शाह हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। पिता चैतन्य, मां ख्याति और दादी मुक्तेश्वरी बघेल (Mukteshwari Baghel) के साथ पहली बार नन्हा मेहमान भिलाई तीन स्थित अपने घर पहुंचा।

बीएम शाह हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. जय तिवारी ने बताया कि बीते ३ जनवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बहू ख्याति को प्रशव पीड़ा के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में उनका सीजर ऑपरेशन किया गया। बहू ख्याति ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। ख्याति की सर्जरी अस्पताल की सर्जन डॉ. नम्रता भुनशारी, सहायक सर्जन डॉ. कीर्ति कौरा, एनेस्थेटिस्ट डॉ. नीरज रायकवाड़, शिशु रोग विशेषज्ञ ड़ॉ. भूपेंद्र धवले व डॉ. भूपेंद्र ठूटे की टीम ने किया। डिलीवरी के बाद ख्याति अपने बच्चे के साथ तीन दिन यहां एडमिट रहीं। इस दौरान उनकी देखभाल के लिए पूरी एक टीम गठित की गई थी।

एक दिन पहले ही पोते से मिलने पहुंचे थे दादा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने पोते से मिलने एक दिन पहले ही गुरुवार को बीएम शाह हॉस्पिटल पहुंचे। वहां उन्होंने पोते को गोद में लेकर काफी देर तक उससे बातें की। उसके साथ खेले। इस दौरान मुख्यमंत्री के परिवार के सभी लोग मौजूद रहे। डॉक्टर को बुलाकर सीएम ने उनसे अपनी बहू और नाती के स्वास्थ्य की जानकारी मांगी। डॉ. नम्रता ने कल ही कह दिया था कि मां और बेटा दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उन्हें डिस्चार्ज कराया जा सकता है। शुक्रवार शाम को पूरे टेस्ट और जांच रिपोर्ट सही आने के बाद चैतन्य ने अपनी पत्नी और बच्चे को डिस्चार्ज कराया और उन्हें भिलाई तीन स्थित घर लेकर गए।