छत्तीसगढ़। आज बजट सत्र (budget session) में जैसे ही आंदोलनरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं (anganwadi workers) को मानदेय बढ़ने की सूचना मिली। वैसे ही आंदोलन के खत्म होने की घोषणा संघ की प्रांतीय अध्यक्ष सरिता पांडेय ने कर दी। उन्होंने कहा, हमारी मांगों को भूपेश ‘काका’ ने मान लिया है, हम उनकी शुक्रगुजार हैं।
मौका मिला तो उनसे मिलकर हम लोग धन्यवाद करना चाहेंगे। धरना स्थल पर पूरा होलियाना मूड में सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आ गईं। बता दें, पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 6500 और आंगनबाड़ी सहहियाकों को 3200 का मानदेय मिलता था।
आज मुख्यमंत्री बघेल ने बजट पढ़ते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का मानदेय 10000 और सहायिका का मानदेय 5000 कर दिया। मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 04 हजार 500 रू. से बढ़ाकर 07 हजार 500 रु. प्रति माह किया जाएगा।