यहां तो हद हो गई, टीआई को मैनेज करने वाला VIDEO वायरल

महासमुंद पुलिस का एक कथित वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कथित तौर पर अवैध शराब की बिक्री करने वाले से आरक्षक पैसे लेते हुए नजर आ रहा है। मामले

  • Written By:
  • Updated On - November 2, 2024 / 12:52 PM IST

 एसपी ने तीन आरक्षकों को किया लाइन अटैच

महासमुंद । महासमुंद पुलिस का एक कथित वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कथित तौर पर अवैध शराब की बिक्री(sale of illegal liquor) करने वाले से आरक्षक पैसे लेते हुए नजर आ रहा है। मामले को संज्ञान में लेते हुए एसपी आशुतोष सिंह ने तीन आरक्षक(three constables) अंकित कसेरा, रोशन सेठ और ओम प्रकाश टंडन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उन्हें रक्षित केन्द्र महासमुंद में अटैच कर दिया है।

हर महीने नया टीआई आता है, कितनों को मैनेज करेंगे

वायरल वीडियो में सिविल ड्रेस में सरायपाली थाना का आरक्षक अंकित कसेरा नजर आ रहा है। वहीं एक युवक हाथ में पैसा लिए हुए है, और साथ में मौजूद एक महिला बोल रही है कि यहां हर महीने नया टीआई आता है, कितनों को मैनेज करेंगे। कुछ दिन पहले भी तो आये थे।
जानकारी के अनुसार, यह वीडियो सरायपाली के बालसी के गंगाधर के यहां की है, जो कथित तौर पर अवैध शराब की बिक्री करता है। वायरल वीडियो के संज्ञान में आने के बाद एसपी ने तीन आरक्षकों के निलंबित कर दिया है।

एडिशनल एसपी प्रतिभा पांडेय ने ये कहा–

पूरे मामले एडिशनल एसपी प्रतिभा पांडेय का कहना है कि वायरल वीडियो में आरक्षक अंकित कसेरा दिख रहा है़। संदिग्ध वीडियो होने के कारण एसपी ने तीन आरक्षकों को तत्काल निलंबित किया है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि वीडियो में जो नजर आ रहा है, उसकी हकीकत क्या है. तथ्य सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : स्वच्छता अभियान ने लिया जनआंदोलन का रूप: मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय

यह भी पढ़ें :अजब-गजब ठगों का कारनामा, खोल दी एसबीआई की फर्जी शाखा