सत्ता पाने ‘BJP’ ने खोजा ‘लोकल’ मुद्दे का ‘अमोघ शस्त्र’

By : madhukar dubey, Last Updated : January 22, 2023 | 11:02 am

छत्तीसगढ़। BJP  की अंबिकापुर में हुई कार्यसमिति की बैठक (working committee meeting) में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाई गई। जहां पूरे बैठक से एक बात छनकर सामने आई कि भाजपा गांव और शहरों में लोकल मुद्दे पर फोकस करेगी। वह भी अति सूक्ष्म मुद्दे, जिससे आम आदमी को सहूलियत मिले। एेसे मुद्दे को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ता अपने गांवों और शहरों में आंदोलन छेड़ेंगे। बीजेपी के रणनीतिकारों के मुताबिक गांवों और शहरों में इस विधानसभा चुनावों में बूथ स्तर अध्यक्षों की बड़ी भूमिका दिखेगी। क्योंकि लोकल स्तर के मुद्दों को खोजकर उन्हें पार्टी के सामने रखना होगा।

जिसके आधार पर वे आंदोलन की रूपरेखा खीचेंगे। बहरहाल, इस बैठक में कुल मिलाजुलाकर भूपेश सरकार के गांवों में काम कराने के दावाें की पोल खोलने के लिए बीजेपी ने पूरी रणनीति बनाई है। ताकि वास्तविकता जनता के बीच लाया जा सके। यानी अगर शहरी अंचल में कांग्रेस किसी काम को कराने का दावा करेगी तो उसकी पोल गांवों में भी खोली जाएगी। वहीं गांवों में विकास कामों की बात होगी तो शहरी मतदाताओं को बताने का काम बीजेपी करेगी। इसके अलावा प्रदेश स्तर के बड़े-बड़े मुद्दे तो वैसे भी बीजेपी सरेआम करने में जुटी है। हां, इस रणनीति से इतना तय हो गया है कि भूपेश सरकार के गांवों में विकास कराने के दावों को झुठलाने के लिए बीजेपी ने तैयारी कर ली है।

गांव और शहरों में वर्चस्व की लड़ाई को पार पाने की रणनीति

गांवों और शहरों में वर्चस्व की लड़ाई से पार पाने के लिए बीजेपी ने पूरी तैयारी कर ली है। भूपेश सरकार के दौरान अभी तक गांवों और शहरों में किए गए विकास कार्यों की सूची बन गई है। इसके आधार पर एक रोस्टर के हिसाब से एक साथ सभी गांवों और शहरी क्षेत्रों में चलाया जाएगा। वह भी पूरे प्रमाणिक दस्तावेजों के अनुरूप। ऐसी चीजों के लिए लाेकल सोशल मिडिया का भी सहारा लिया जाएगा। वह भी तर्क के साथ। ताकि कांग्रेस को किसी भी सूरत में बचने का मौका नहीं मिले। भाजपा का कहना है कि गौठानों में गोबर आदि की खरीदी में बड़े पैमाने पर घोटाले किए जा रहे हैं। वहीं शहरी इलाकों में विकास कार्यों में दलालों का पूरा सिंडिकेट सक्रिय है। जिनके कारनामों के उजागर करने के साथ ही मोदी के 8 सालों के कामकाज और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के 15 सालों के कामकाज के बारे में जनता को बताया जाएगा। लेकिन तरीका भूपेश सरकार से तुलनात्मक आधार पर किया जाएगा।

राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश ने दिए बड़ा सूत्र

भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश ने पार्टी को एक सूत्र दिया। उन्होंने कहा, अब क्षेत्रीय ही नहीं बल्कि उससे सूक्ष्म स्थानीय विषयों पर चर्चा कर आंदोलन शुरू करें। भाजपा के सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश ने कहा, संगठन को अब केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों पर फोकस करना चाहिए। उनसे मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयत्न करें। उन्होंने कहा कि अब क्षेत्रीय ही नहीं बल्कि उससे सूक्ष्म स्थानीय विषयों पर चर्चा कर बूथ शक्ति का उपयोग करके आंदोलन खड़ा करें। छत्तीसगढ़ में १५ वर्ष में हमारे किए कार्य याद करें। उन १५ वर्षों के हमारे प्रयास से जनसामान्य के जीवन में जो सकारात्मक परिवर्तन आए है वह जनता को याद दिलाएं।

बोले, भाजपा के 15 साल का कार्यकाल ही हमारी शक्ति

शिव प्रकाश ने कहा, भाजपा के १५ वर्ष के कार्यकाल हमारी शक्ति हैं। वहीं मोदी जी के आठ वर्ष का कार्यकाल हमारी प्रेरणा है। इसको लेकर जनता के बीच जाना होगा। प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री पवन साय ने कहा, संगठन की राष्ट्रीय कार्यसमिति के बाद हम प्रदेश की कार्यसमिति कर रहे है। अब १ से ४ फरवरी तक जिला कार्यसमिति व ७ से १० फरवरी तक मंडल कार्यसमिति की बैठक होगी। उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि आप निरंतर जिला, मंडल तक प्रवास करके पार्टी के कार्यों में गति लाएं। उन्होंने बूथ की सक्रियता, मोर आवास मोर अधिकार, परीक्षा पर चर्चा, मन की बात, आदि कार्यक्रमों के लिए कार्ययोजना पेश की।

रमन बोले, हमने 15 साल में प्रत्येक व्यक्ति के निजी जीवन को छुआ

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने कहा, १५ वर्ष के भाजपा शासन में हमने हर क्षेत्र के, हर वर्ग के ,प्रत्येक व्यक्ति के निजी जीवन के प्रत्येक पहलुओं को छुआ है। उनके लिए विकास के कार्य किए हैं, उनके जीवन स्तर में उन्नति के लिए योजनाएं बनाई है। भूपेश बघेल की सरकार जनहित के बजाय स्वयंहित के कार्य कर रही है। भय और भ्रष्टाचार छत्तीसगढ़ की पहचान बन चुकी है। जनता भूपेश सरकार के कार्यकाल से परेशान हो चुकी है। बस हमें जनता तक जाकर उनकी हिम्मत बनना है।

विधायक सौरभ सिंह ने कहा, डबल इंजन सरकार को प्रचारित करने की योजना भी

विधायक सौरभ सिंह ने “डबल इंजन की सरकार से ही छत्तीसगढ़ में संभव है गरीब कल्याण’ विषय पर एक योजना रखी। प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, देश के १६ राज्यों में डबल इंजन की सरकार से विकास के नए आयाम बन रहे हैं। केंद्र सरकार बिना भेदभाव के छत्तीसगढ़ को मनमोहन सिंह के समय से ४ गुना अधिक पैसा भेज रही है । परंतु यह सरकार पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर जनहित के कार्य रोक रही है। अगर छत्तीसगढ़ को फिर से विकास के रास्ते पर लाना है तो अगले चुनाव में डबल इंजन की सरकार बनानी होगी।

प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, कांग्रेस के मंत्री-विधायक चुनाव लड़ने से डरने लगे हैं

कार्यसमिति के अंतिम दिन पत्रकारों से बातचीत में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, एक तरफ मोदी जी १२ जनजाति के मात्रा सुधार कर उन्हे उनका लाभ दे रही है, दूसरी तरफ भूपेश सरकार आरक्षण पर राजनीति कर रही है। इनकी गलतियों से प्रदेश में शून्य आरक्षण की स्थिति है।कांग्रेस में स्थिति इतनी बिगड़ गई है कि जनता के भय से सिहदेव जी सहित कई विधायक-मंत्री चुनाव लड़ने से डर रहे हैं।