रायपुर। कल विधानसभा के मानसून सत्र (Monsoon Session of the Assembly) के हंगामेदार होने की संभावना है। क्योंकि विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव भी लाने की तैयारी है। इन सबके बावजूद विधायकों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब (Answer Questions) माननीयों ने तैयार कर लिए है। सत्र के दौरान सरकार जहां 3 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट लाएगी वहीं उसे अंतिम दिन विपक्ष के अविश्वास का सामना करना पड़ेगा।
जानकारी के मुताबिक मानसून सत्र में महालेखाकार की रिपोर्ट पेश होने पर हंगामा होना तय माना जा रहा है। मानसून सत्र में विधायकों ने 550 सवाल लगाए हैं। जिसके जवाब मंत्री देंगे। सत्र में विपक्ष की ओर से सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की सूचना दी जाएगी। इस पर चर्चा 21 जुलाई को आधी रात तक चलने के संकेत हैं।
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)